इंदौर में सास के खिलाफ बहू का संघर्ष
इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सास ने अपनी बहू के चरित्र पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। यह विवाद सुहागरात के दिन शुरू हुआ, जब सास ने बहू के चरित्र पर उंगली उठाई और उसके साथ मारपीट की।
महिला की शादी 12 दिसंबर 2019 को भोपाल के एक युवक से हुई थी। प्रारंभ में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ समय बाद सास ने बहू के चरित्र पर संदेह करना शुरू कर दिया। सुहागरात पर जब बेड पर खून नहीं मिला, तो सास भड़क गई और पड़ोस की एक लड़की को बुलाकर इस बारे में पूछताछ की।
सास ने बहू से दो लाख रुपए दहेज की मांग भी की। इस दौरान महिला गर्भवती हो गई, जिससे विवाद और बढ़ गया। महिला ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद भी उसे ताने सुनने पड़े। अंततः, महिला ने इंदौर की जिला कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया।
You may also like
ऐसा करने वालो से माँ लक्ष्मी फेर लेती है हमेशा के लिए मुँह कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम? 〥
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच खुलती है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत 〥
Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी न रखें वाशिंग मशीन.. वरना कंगाल होने में नहीं लगेगी ज्यादा देर 〥
5 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, दर्शन के लिए भक्तों को दिए जाते हैं ये खास निर्देश 〥
Astro Tips: इस दिन बाल-दाढ़ी कटवाने से धन-दौलत की कभी नहीं होती कमी.. फिर जीवन बन जाता है स्वर्ग 〥