नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने का यह कोई नया मामला नहीं है। कई बार ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जब लोगों को गलत जानकारी के माध्यम से भ्रमित किया गया। हाल ही में मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला को देवी मानकर पूजा जाने लगा। एक वीडियो में दावा किया गया कि वह पानी के ऊपर चल रही है, जिसके बाद लोग उन्हें देवी मानकर पूजने लगे।
महिला का वायरल वीडियो
मध्य प्रदेश के जबलपुर में नर्मदा नदी में एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में कहा गया कि बुजुर्ग महिला चमत्कार के कारण पानी पर चल रही हैं। वीडियो के वायरल होते ही बड़ी संख्या में लोग महिला को देखने के लिए पहुंचने लगे और कुछ ने पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया। लेकिन जैसे-जैसे मामला बढ़ा, महिला ने खुद इस 'चमत्कार' की सच्चाई बताई।
महिला ने स्पष्ट किया सच
महिला ने बताया कि वह जिस स्थान पर चल रही थीं, वहां पानी की गहराई कम थी। उन्होंने कहा कि वह कोई देवी नहीं हैं और न ही इसमें कोई चमत्कार है। महिला ने कहा, "मैं अपनी श्रद्धा से परिक्रमा करने निकली थी।" उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी को चोट या मोच आती है, तो वह उन्हें देसी दवाई बताती हैं। महिला ने कहा कि जब रास्ता नहीं मिलता, तो वह नदी में उतर जाती थीं। अब लोग 'चमत्कार' और 'सिद्धि' जैसी बातें कहकर वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिससे महिला से मिलने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
You may also like
Vastu Shastra: घर में रखें आपके पुराने कपड़े भी आपके लिए बन सकते हैं परेशानी का कारण
Google Pixel Watch 4: 40 घंटे तक का जबरदस्त बैटरी बैकअप, भारत में इतनी है कीमत
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस: रिटायरमेंट फंड बचाने के लिए गलती न करें, ये जान लें खास बातें
मुख्यमंत्री की आज बैक टू बैक बैठकें, कई परियोजनाओं का करेंगे भूमिपूजन, युवाओं को देंगे सौगात
लीग्स कप 2025: सुआरेज के दो गोलों से इंटर मियामी की जीत