आपने सुना होगा कि बड़े होटलों में काम करने वाले कर्मचारी अक्सर ईमानदार होते हैं। लेकिन हाल ही में एक महिला कर्मचारी की कहानी ने सबको चौंका दिया। यह घटना ब्रिटेन के एक फाइव स्टार होटल की है, जहां एक रोमानियाई महिला सफाईकर्मी के पास से इतनी महंगी ज्वेलरी बरामद हुई कि होटल प्रबंधन भी हैरान रह गया।
महिला लंबे समय से इस होटल में काम कर रही थी, लेकिन वह ग्राहकों की ज्वेलरी चुराने में लगी हुई थी। उसकी चोरी का मामला तब सामने आया जब उसे पकड़ा गया। उसके पास लगभग 4 करोड़ रुपये की ज्वेलरी मिली, जिसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
हाल ही में कोर्ट ने उसे पांच साल की सजा सुनाई है। महिला का नाम सबरीना रोवा है, और वह रोमानिया की निवासी है। उसके पास से बरामद ज्वेलरी में कार्टियर की बालियां, एक रोलेक्स घड़ी और डायर की मोती की बालियां शामिल हैं। इसके अलावा, उसने ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड का भी दुरुपयोग किया। अब यह मामला पूरी तरह से उजागर हो चुका है।
You may also like
मारुति सुजुकी का मुनाफा मार्च तिमाही में एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये
हिसार : दयानंद कॉलेज की कैडेट ने किया कॉलेज को गौरवांवित
हिसार :अनाथ आश्रम ने आंध्रप्रदेश की मंदबुद्धि महिला को परिवार से मिलवाया
हिसार : योगेश कोहली ने जीता आईटीएफ मास्टर्स-100 सिंगल व डबल्स का खिताब
साइक्लोथॉन यात्रा हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में हाे रही कारगर साबित :वेदप्रकाश बेनीवाल