नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला का उसके भांजे के साथ प्रेम संबंध था। ऐसे में एक दिन उसके पति ने उसे आपत्तिजनक हालत में भांजे के साथ बिस्तर पर पकड़ लिया। इसके बाद तीनों में खूब कहासुनी हुई और महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी।
भांजे के साथ था अवैध संबंधजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में खैरगढ़ के गांव सिरमई का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले सतेंद्र सिंह को बुधवार सुबह मृत हालत में देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। उनकी पत्नी का पिछले कुछ सालों से भांजे के साथ अवैध संबंध थे। इसके बाद दोनों को एक दिन सतेंद्र सिंह ने अवैध संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। बीवी और भांजे को साथ देखकर वह अपना आपा खो बैठे और फिर तीनों में खूब कहासुनी हो गई। पति का गुस्सा देखकर भांजे के साथ अवैध संबंध की बातें सार्वजनिक होने के डर से महिला ने हत्या की साजिश रची।
कर दी हत्याइसके बाद आरोपी महिला रोशनी ने अपने भांजे गोविंद के साथ मिलकर मंगलवार के दिन पति का गला दबा दिया और उसको मौत के घाट उतार दिया। सतेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि सतेंद्र की हत्या गला दबाकर की गई है। इसके बाद पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की तो युवक की पत्नी डर गई और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो थोड़ी देर में ही उसने सच्चाई उगल दी। पत्नी ने बताया कि उसी ने भांजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
You may also like
जॉस बटलर को जसप्रीत बुमराह से रहना होगा सावधान (प्रीव्यू)
Which oil is best for cooking? जानिए गर्मी और मानसून में उपयोग करने वाले 3 हेल्दी Cooking Oils
जोधपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प शुरू! खुद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुचे अश्विनी वैष्णव, बोले - मिर्ची बड़ा और गुलाब जामुन भी...
IPL 2025: बिना खेले ही सनराइजर्स हैदराबाद का खिलाड़ी हुआ बाहर, टीम ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
'चाउमिन और पेट्रोल पर 'उसके' साथ मत जाना बिटिया...' आखिर हिन्दू बेटियों को प्रदीप मिश्रा ने क्यों दि ये सलाह ?