Actor: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता (Actor) गुलशन ग्रोवर आज “बैड मैन” के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन उनकी ज़िंदगी की शुरुआत काफ़ी मुश्किलों से हुई थी. फिल्मों में नाम और शोहरत पाने से पहले गुलशन ग्रोवर को इतने बुरे दिन देखने पड़े थे कि वह दूध और केले के बदले बंदर का किरदार निभाने को भी तैयार हो गए थे.
Actor ने कभी हार नहीं मानी
अभिनेता (Actor) गुलशन ग्रोवर ने दिल्ली के थिएटर से अभिनय की शुरुआत की थी. उस समय उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी. पैसों की कमी के कारण वे किसी भी तरह का रोल कर लेते थे. कई बार आयोजक उन्हें मज़दूरी देने के बजाय एक गिलास दूध और कुछ केले दे देते थे, लेकिन गुलशन ने कभी हार नहीं मानी.
छोटे-मोटे नाटकों से लेकर फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाओं तक, गुलशन ने हर मौके को सीखने का ज़रिया माना. धीरे-धीरे वे मुंबई चले गए और यहाँ संघर्ष करने लगे. कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने खलनायक की भूमिकाओं से अपनी पहचान बनाई.
किसिंग सीन शूटफिल्म बूम में अभिनेता (Actor) गुलशन ग्रोवर को कैटरीना के साथ एक किसिंग सीन शूट करना था. यह साल 2003 की बात है, जब कैटरीना भी नई थीं. फिल्म में एक किसिंग सीन को लेकर गुलशन ग्रोवर काफी नर्वस थे. गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैटरीना कैफ के साथ किसिंग सीन को लेकर वह काफी डरे हुए थे. इसके लिए उन्होंने बंद कमरे में कैटरीना के साथ किसिंग सीन करने की खूब प्रैक्टिस की थी, क्योंकि वह काफी डरे हुए थे.
अभिनेता की कुल संपत्तिरिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता (Actor) गुलशन ग्रोवर की कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये है. उनकी लाइफस्टाइल देखने लायक है. सेलिब्रिटीबाबा डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बी-टाउन के ‘बैडमैन’ (Gulshan Grover Fees) एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये और ब्रांड प्रमोशन के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
You may also like
नीमच में 348 परिवारों का 'घर' का सपना हुआ पूरा : सीएम मोहन यादव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, बोले यात्री सुविधाओं से सभी संतुष्ट
गुजरात: कनुभाई देसाई को मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों में दर्ज करेंगे जीत, जनता की सेवा हमारा लक्ष्य : श्रीकांत शिंदे
महागठबंधन में 'सिर फुटव्वल', सीट बंटवारा तो हुआ ही नहीं: सम्राट चौधरी