Next Story
Newszop

घर में इन 5 तस्वीरों का होना बनता है दुर्भाग्य का कारण ∘∘

Send Push

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसी बहुत सी बातें बताई गई है यदि जिन बातों पर व्यक्ति अमल करें तो वह अपने जीवन में सफल हो सकता है जीवन में सकरात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में यह बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं हर कोई व्यक्ति अपने घर में सुंदर और आकर्षक तस्वीरें और मूर्तियों को लगाता है जिनकी वजह से घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशनुमा माहौल बनता है परंतु व्यक्ति अपने घर में इन तस्वीरों और मूर्तियों को लगाते समय इस बात को भूल जाता है कि ऐसी बहुत सी तस्वीरें है जो घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है आज हम आपको इन्ही तस्वीरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं इन तस्वीरों को घर में लगाने से घर में नकारात्मकता फैलती है ऐसी तस्वीरें और मूर्तियों से बचकर रहने की आवश्यकता है।

आइए जानते हैं इनके बारे में:- ताजमहल:-

सभी लोगों को ताजमहल तो बहुत ही पसंद होगा और ताजमहल की तस्वीर सुन्दर भी दिखती है और ऐसे बहुत से व्यक्ति है जो अपने घर में ताजमहल की तस्वीरें या मूर्तियां रखते हैं परंतु आपको इस बात को बता दे कि ताजमहल शहंशाह की पत्नी का कब्र है वास्तु के मुताबिक घर में मकबरा कब्र इत्यादि की तस्वीरों को नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे नकरात्मक उर्जा घर में आती है।

महाभारत और युद्ध की तस्वीर:- image

बहुत से व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण के हाथों में सुदर्शन चक्र की तस्वीरें घर में लगाते हैं शास्त्रों के अनुसार युद्ध के दृश्य में अशांति का माहौल पैदा होता है इन्हीं सब कारणों से कभी भी आप महाभारत और रामायण या अन्य किसी युद्ध की तस्वीरों को अपने घर में नहीं लगाए।

कांटेदार पौधों की तस्वीर:- image

यदि कांटेदार पौधों की तस्वीरों को घर में लगाया जाए तो इससे चिड़चिड़ा वातावरण बनता है बहुत से लोग ऐसे हैं जो मॉडर्न पेंटिंग के नाम पर वह अपने घरों में तस्वीरों को लगाते हैं परंतु यह गलत है इन सभी तस्वीरों से बचने की आवश्यकता है।

डूबती नाव और जहाज:-

घर में कभी भी डूबती हुई नाव या जहाज की तस्वीरों को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि घर में इन तस्वीरों को हम दिन रात देखते हैं जिसकी वजह से हमारी मानसिकता पर गहरा असर पड़ता है इन तस्वीरों से व्यक्ति के मन में अंजान भय पैदा होता है और जीवन में बहुत सी परेशानिया आती है।

खंडित मूर्तियां और तस्वीरें:-

यदि हम शास्त्रों के अनुसार देखे तो कभी भी खंडित मूर्तियां और फटी हुई तस्वीरों को घर में नहीं लगाना चाहिए इससे दुर्भाग्य आता है।

Loving Newspoint? Download the app now