आज हम आपको नमक से जुए कुछ जबरदस्त ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं, जो बेहद कमाल का असर करते हैं, हमे उम्मीद है कि आपने इससे पहले इन उपायों के बारे में कभी नही सुना होगा, तो चलिए जान लेते हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
1- यदि आपका किसी भी काम में मन नही लगता है, हर समय नेगेटिव फीलिंग्स आती रहती है तो हथेली में लेकर मुट्ठी बंद कर लें, और 5 मिनट तक मुट्ठी बंद रहने दें, और मन ही मन ॐ का उच्चारण करें, और फिर इस नमक को वश बेसिन या सिंक में डालकर नल चला दें, यह प्रयोग आप सोमवार, बुधवार या शुक्रवार के दिन से शुरू करके तीन दिन तक करें, फिर आपके जीवन में कमाल का बदलाव होगा।
2- रात में सोते समय बुरे सपने आते हों, अजीब सी बेचैनी रहती हो, तो किसी कागज में थोड़ा सा नमक लेकर सिरहाने के नीचे रख लें, और इस नमक को सिंक में डाल दें, ऐसा एक सप्ताह तक करने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
3- यदि किसी को शनी की ढैय्या या साढ़ेसाती के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो एक कागज में थोड़ा सा नमक लें और उसमे एक छोटी सी लोहे की कील डाल दें और फिर इस पुडिया को किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें, थोड़े ही दिनों में परेशानियाँ कम होने लगेंगी।
You may also like
पाकिस्तान नागरिकों के लिए दीर्घकालिक वीजा की नई प्रक्रिया लागू, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन
MPBSE MP Board 12th Marksheet 2025: एमपी बोर्ड 12वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें? देखें इंटर सर्टिफिकेट डायरेक्ट लिंक
इन 5 लोगों के पैर भूलकर भी मत छूना, ऐसा करने से लगता है पाप, हो जाएंगे बर्बाद 〥
Pakistan को अब सता रहा है इस बात का डर, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दे दिया है ये बड़ा बयान
Today Gold Rate : बढ़ गए सोने के दाम, बाकी शहरों में क्या है ताजा भाव?