हरियाणा के पानीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक का पानीपत में अपहरण कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक की गर्लफ्रेंड ने ही उसका किडनैप करवाया है।
नई दिल्ली: हरियाणा के पानीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक का पानीपत में अपहरण कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक की गर्लफ्रेंड ने ही उसका किडनैप करवाया है। आरोपी लड़की ने देहरादून निवासी लड़के को अपने चार दोस्तों के संग मिलकर प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद ये कांड कर दिया।
प्यार में हुआ दीवानाजानकारी के अनुसार आरोपी युवती ने सोशल मीडिया पर चार दोस्तों संग मिलकर देहरादून निवासी युवक से पहले दोस्ती की। इसके बाद उसने युवक से उसका और अपना फोन नंबर एक्सचेंज किया। इसके बाद दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। युवक उस युवती के प्यार में इस कदर दीवाना हो गया कि उसके कहने पर वो पानीपत पहुंच गया। युवती ने उसे कहा था कि वो उसके साथ होटल में समय बिताना चाहती है।
20 लाख की फिरौती मांगीयुवती के बुलाने पर युवक बिना कुछ सोचे पानीपत के मून होटल में उससे मिलने के पहुंच गया। इसके बाद युवक ने होटल में रूम बुक किया फिर बाहर ही अपनी गर्लफ्रेंड का इंतजार करने लगा। इसके बाद जब लड़की वहाम आई तो दोनों रूम में एंटर होने लगे और तभी वहां चार लड़के आचानक आ पहुंचे और उन्होंने दोनों को जबरन कार में बैठाया। इसके बाद उन्होंने लड़की को छोड़ दिया लेकिन लड़के को अपने साथ ही रखा। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित युवक के परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने केवल 30 घंटों में अपहरण की गुत्थी को सुलझाया और आईए-2 की टीम ने इस घटना का खुलासा करके इस मामले में मुख्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की।
ये है मामला की मास्टरमाइंडपुलिस ने बताया कि पूरे मामले की मास्टरमाइंड यानी युवक की गर्लफ्रेंड अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि वारदात की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तेजी से जांच शुरू कर दी। इस दौरान हैरान करने वाली कहानी सामने आई. पता चला कि लड़की इस पूरे प्लान की मास्टरमाइंड है। उसी ने चार दोस्तों के साथ मिलकर युवक को प्रेम जाल में फंसाया था। फिलहाल युवती फरार है। उसकी तलाश जारी है।
You may also like
Google Quick Share on Samsung PCs to Transition to Samsung Version by May 28
Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी न रखें वाशिंग मशीन.. वरना कंगाल होने में नहीं लगेगी ज्यादा देर ⤙
5 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, दर्शन के लिए भक्तों को दिए जाते हैं ये खास निर्देश ⤙
Astro Tips: इस दिन बाल-दाढ़ी कटवाने से धन-दौलत की कभी नहीं होती कमी.. फिर जीवन बन जाता है स्वर्ग ⤙
सैफ़ अली ख़ान पर हमले के आरोपी के पिता का बयान: CCTV फुटेज में दिख रहा व्यक्ति मेरा बेटा नहीं