उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो बच्चों की विधवा मां का एक युवक संग अफेयर चल रहा था. आधी रात को उसने प्रमी से कहा- मिलने आ जाओ. प्रेमी भी उससे मिलने पहुंचा. महिला ने दोनों बच्चों को कमरे में सुलाया, फिर बाहर से कुंडी लगा दी.
खुद प्रेमी संग दूसरे कमरे में चली गई. दोनों रोमांस कर रही रहे थे कि महिला के ससुर को कुछ आवाज सुनाई देने पर शक हुआ. उन्होंने बहू को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो शोर मचा दिया.
इसके बाद आस-पड़ोस के कई लोग वहां आ पहुंचे. उन्होंने लाठी-डंडे और लात-घूंसों से महिला के प्रेमी की ऐसी पिटाई की, जिसे वो ताउम्र याद रखेगा. युवक के फोन में महिला की अश्लील वीडियो भी मिली. हालांकि, महिला ने बाद में उसी के खिलाफ बयान दिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया. महिला व प्रेमी अलग-अलग समुदाय से हैं.
महुआखेड़ा क्षेत्र के एक क़ॉलोनी रहने वाली महिला के पति की मौत हो चुकी है. परिवार में दो बेटे हैं. कुछ महीने पहले क्षेत्र के ही सोहिल से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई और बातचीत होने लगी. युवक पेंटिंग का काम करता है. महिला ने उसे घर में पेंट के लिए बुलाया. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ गया. युवक का उसके यहां आना-जाना शुरू हो गया. इसी बीच शुक्रवार रात करीब एक बजे महिला ने युवक को मिलने के लिए बुला लिया.
गुस्साए लोगों ने कर दी पिटाई
महिला ने बच्चों को एक कमरे में सुला दिया. इसके बाद प्रेमी युगल दूसरे कमरे में चले गए. खटपट की आहट सुनकर महिला के ससुर की आंख खुल गई. दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख वह सारा माजरा समझ गए. उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी भी वहां आ पहुंचे. गुस्साए लोगों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी.
ससुर की तहरीर पर केस दर्ज
पुलिस ने बामुश्किल आरोपी को भीड़ के चंगुल से बचाया. आरोपी के मोबाइल में महिला की अश्लील वीडियो भी मिली हैं. बाद में उसे थाने ले गए. वहां जब महिला से पूछताछ हुई तो उसने प्रेम संबंधों से इंकार कर दिया और युवक के खिलाफ ही बयान दिए. महिला के ससुर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सोहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में इंस्पेक्टर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है. महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं. इस केस में जांच जारी है.
You may also like

राज्य महिला आयोग सदस्य अंजू प्रजापति पर ही मुकदमा दर्ज, 1 लाख की रंगदारी और दुकान कब्जाने का आरोप

Ranji Trophy 2025: चौके-छक्के मार रहा था 'भगवान' का बेटा, फॉलोऑन बचाने वाला था, फिर आई ऐसी गेंद कि सबका दिल टूट गया

भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर भीषण दुर्घटना, दो लग्जरी कारों की टक्कर में तीन की मौत, दो घायल

दिल्ली उच्च न्यायालय को मिले तीन नए जज

बिसलेरी कंपनी के नाम से नकली पानी बेचता हुआ दुकानदार गिरफ्तार





