जब से मोबाइल का चलन तेज हुआ है, सोशल मीडिया पर भी लोग ज्यादा समय बिताने लगे हैं। सोशल मीडिया एक दूसरी दुनिया की तरह हो चुका है। इस दुनिया में कब क्या फेमस हो जाए, कहा नहीं जा सकता है। खासकर इस आभासी दुनिया में जो जैसा दिखता है. वैसा होता नहीं है।
अब आपको हमारी बात पर यकीन न हो रहा हो तो इस खूबसूरत लड़की को ही देख लीजिए। क्या फोटो देखकर आपको नहीं लग रहा है कि ये कोई हॉट मॉडल है। अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी गलत है। हम बता दें कि ये लड़की कोई मॉडल नहीं बल्कि कार मैकेनिक है।
सोशल मीडिया पर फोटोज वायरलसोशल मीडिया पर इन दिनों काफी कुछ वायरल हो जाता है। ऐसे ही इस लड़की की तस्वीर भी वायरल हो रही है। लोग इस खूबसूरत लड़की को खूब निहार रहे हैं। इतनी सुंदर लड़की को हर कोई मॉडल ही समझ रहा है। वहीं हकीकत इससे एकदम उलट है। ये लड़की मॉडलिंग नहीं करती है बल्कि ये तो गाड़ियों को बनाने का काम करती है।
जी हां ये पेशे से मॉ़डल नहीं बल्कि कार मैकेनिक है। इसका नाम टेंटिन लेगास्पी है और ये फिलीपिंस की रहने वाली है। टेंटिन का बचपन से ही मैकेनिक बनने का शौक था। इसी वजह से जब वो सिर्फ 15 साल की थी, तभी उसने इस फील्ड में काम करना शुरू कर दिया था। अब वो 26 साल की है और पुरुषों की तरह गैराज में गाड़ियां बनाती है।

ऐसा नहीं है कि टेंटिन को अपनी खूबसूरती के बारे में पता नहीं है या फिर इसका एहसास नहीं है। वो खुद को हॉट मैकेनिक मानती है और कहती है लोग अपनी कार बनवाने आते हैं लेकिन मुझे घूरने लगते हैं। वैसे उसका कहना है कि उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन उसके घूर रहा है। हां इतना जरूर है कि जब बहुत पुरुष उसको घूरने लगते हैं तो उसका ध्यान भटक जाता है।
टेंटिन का कहना है कि उसके टीचरों ने उसे कार बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था जब उसने अपने शौक के बारे में सबको बताया था। पहले जब स्कूल में वो अपने शौक के बारे में बताती थी तो कोई सीरियसली नहीं लेता था। बाद में जब 19 साल की उम्र में उसने ऑटोमोटिव कोर्स किया तब लोगों को उसकी गंभीरता के बारे में पता लगा। अब वो अपनी दुकान में काम करती है।
लोग बोल रहे दुनिया की सबसे हॉट मैकेनिकटेंटिन की फोटो देखने के बाद लोग उसके दीवाने हो चुके हैं। कोई उसे खूबसूरत तो कोई दुनिया की सबसे हॉट मैकेनिक बोल रहा है। वहीं टेंटिन भी लोगों के सवालों से परेशान हो जाती है। कई बार जब लोग अपनी कार ठीक करवाने उसके पास आते हैं तो उससे कई तरह के सवाल पूछते हैं जिसका जवाब उसके पास नहीं होता है।
हालांकि ऐसे सवालों को अब उसने इग्नोर करना भी शुरू कर दिया है और वो बस अपने काम में मगन रहती है। टेंटिन का कहना है कि वो अपने शौक के लिए मैकेनिक का काम करती है, किसी को प्रभावित करने के लिए उसने ये प्रोफेशन नहीं चुना है।
You may also like
Travel Tips: गणेश चतुर्थी पर आप भी जाना चाहते हैं बाहर घूमने तो फिर पहुंच जाएं Trishla Farmhouse
Ashes 2025 से पहले स्टीव स्मिथ ने दी इंग्लैंड को चेतावनी कहा “ऑस्ट्रेलिया का सामना करना मुश्किल होगा”
iPhone 17 Series : iPhone 17 Pro का डिज़ाइन लीक: टाइटेनियम की जगह एल्युमीनियम फ्रेम से होगा लॉन्च
यूक्रेन के राष्ट्रपति का ऐलान, 18 अगस्त को करेंगे ट्रंप से मुलाकात
महिला डीपीएल: रविवार को पहले मुकाबले में गत विजेता नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का सामना साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से