Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक ऐसी त्रासदी सामने आई. जिसने मानवीय रिश्तों की नींव हिला दी. औराई थाना क्षेत्र के बेजवा गांव में 24 नवंबर 2024 को 27 वर्षीय ओम प्रकाश यादव ने अपनी 14 महीने की जुड़वां बेटियों, प्रियांशी और आंशी को दूध में जहर मिलाकर मार डाला और फिर पेड़ पर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मुख्य आरोपी ओम प्रकाश की पत्नी संगम यादव को राजस्थान के सांभर जिले से गिरफ्तार किया गया है. संगम अपने प्रेमी के साथ फरार थी.
पत्नी का प्रेम प्रसंग और पलायनपुलिस जांच में खुलासा हुआ कि संगम यादव 19 नवंबर 2024 को दवा लेने के बहाने घर से निकली और अपने कथित प्रेमी के साथ भाग गई. उसने अपनी दोनों जुड़वां बेटियों को घर में अकेला छोड़ दिया था. भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ओम प्रकाश मुंबई में नौकरी करता था और इस दौरान संगम का एक अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध बन गया. संगम के फरार होने की खबर मिलने पर ओम प्रकाश मुंबई से लौटा और अपने ससुर दयाराम से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई. लेकिन उसे अपमान और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा.
हत्या और आत्महत्यामानसिक और भावनात्मक दबाव में डूबे ओम प्रकाश ने अपनी बेटियों के साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया. मांगलिक ने बताया इसके बाद उसने दोनों बच्चियों को दूध में कोई जहरीली चीज मिलकर पिलाई. जिससे दोनों की मौत हो गई और इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया और सामाजिक रिश्तों पर गंभीर सवाल खड़े किए.
संगम यादव की गिरफ्तारी और जांचमामले की जांच के दौरान पुलिस को संगम यादव की लोकेशन राजस्थान के सांभर जिले में मिली. औराई थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया और मंगलवार को ट्रांजिट रिमांड पर भदोही लाया. मांगलिक ने बताया कि संगम के कथित प्रेमी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. मृतक के पिता राजा राम यादव की शिकायत पर 25 नवंबर 2024 को संगम, उसके पिता दयाराम, और कथित प्रेमी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें-
You may also like
स्कूल के बस का रंग पीला क्यों होता है ? लाल या गुलाबी क्यों नहीं | जानें यहां 〥
उत्तराखंड का मौसम 1 मई 2025: अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, चारधाम यात्रा मार्ग पर सतर्कता की हिदायत
Daily Horoscope for May 1, 2025: What the Stars Have in Store for All 12 Zodiac Signs
आज का कुंभ राशिफल, 1 मई 2025 : व्यापार में जबरदस्त मुनाफा कमाएंगे, परिवार में रहेगा मेलजोल
LIC बीमा धारकों के लिए एक्स्ट्रा बोनस की घोषणा: जानें लाभ और पॉलिसी