Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा में इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की एक मीटिंग निजी होटल में आयोजित की गई। जिसमें बार एसोसिएशन का वर्ष 2025-26 के लिए चुनाव रमेश गोयल एडवोकेट व राजेन्द्र अग्रवाल (सीए) की अध्यक्षता में हुए। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रधान पद के लिए राजेश बंसल (सीए), उपप्रधान के लिए पुनीत बंसल (एडवोकेट), सचिव पद के लिए राजीव गुप्ता (एडवोकेट), सह-सचिव पद के लिए विकास सचदेवा (सीए) व कैशियर के पद के लिए राज कुमार सिंगल (एडवोकेट) चुने गए। बार के सभी सदस्यों ने नई कमेटी का स्वागत किया। इससे पहले अशोक सिंगल (सीए) ने इन्कम टैक्स बजट के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी।
आखिर में इन्कम टैक्स आफिस से भूपिन्द्र कुमार (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ इन्कम टैक्स) जिनका स्थानांतरण सिरसा से फरीदाबाद हो गया है, को बार की तरफ से स मानित किया गया। इस अवसर पर आयकर अधिकारी धर्मपाल चौधरी, रोहताश व आयकर कार्यालय के अन्य सदस्य, शहर के गणमान्य वकील व सीए संजीव जैन (पूर्व प्रधान), एडवोकेट सुरेन्द्र बंसल, नरेन्द्र बंसल, अशोक गोयल, जय गोविन्द गर्ग व सीए, एसएल गोयल, राज कुमार गर्ग, इशु बंसल, रोहित बंसल, दीपक गुप्ता, अतुल जैन, गणेश सिंगल व अन्य उपस्थित थे। मंच का संचालन शुभम भरतिया (सीए) द्वारा किया गया। इसके बाद सभी सदस्यों व अधिकरियों ने के लिए भोज की व्यवस्था की गई।
You may also like
भारत में सबसे ज्यादा मौतें देने वाला है यह तेल,एक साल में 0 लाख लोगों की मौत का कारण तेल 〥
रात में सोने से पहले इन लोगों को कभी नहीं पीना चाहिए पानी, जानिए वजह इसकी 〥
भारत में हानिकारक केमिकल्स वाले मसालों का खुलासा
इन 5 सब्जियों को भूलकर भी छीलें, उसके छिलके में पाया जाता है पोषण 〥
बार-बार कहीं पर भी आ जाता है फार्ट? जानिए पेट में गैस बनने की क्या है वजह और कैसे करें इसे काबू 〥