Yuvraj Singh: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार जीत हासिल की, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की. भारत के लिए बतौर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Abhishek Sharma and Shubman Gill) ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का श्रेय भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह को जाता है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh), टीम इंडिया के काफी बड़े मैच विनर थे, लेकिन अब वो संन्यास के बाद अपने जैसे ही मैच विनर खिलाड़ी तैयार करने में लगे हुए हैं.
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बाद अब वो भारत को 2 मैच विनर खिलाड़ी तैयार कराने में लगे हुए हैं. युवराज सिंह अब प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह को तैयार करने में लगे हुए हैं. इस समय प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) अब अभिषेक शर्मा की तरह ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कुटाई करने में लगे हैं.
Yuvraj Singh के 2 नए चेलो ने अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ली खबरएशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बाद अब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह को ट्रेनिंग दे रहे हैं, इसी बीच इन दोनों खिलाड़ियों ने इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. एशिया कप 2025 के दौरान ये दोनों ही खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ ट्रेनिंग करते नजर आ रहे थे.
अब इंडिया ए के लिए प्रियांश आर्या ने जहां शतकीय पारी खेली, वहीं दूसरे खिलाड़ी ने अर्द्धशतकीय पारी खेली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे प्रियांश आर्या ने 84 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने भी उनका खूब साथ दिया, प्रभसिमरन सिंह ने 53 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली.
भारत ने एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्तभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पहला वनडे मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया, जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने प्रियांश आर्या और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी एवं प्रभसिमरन सिंह, आयुष बदोनी और रियान पराग के अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 413 रन बनाए.
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात्र 241 रनों पर आलआउट कर दिया. इस दौरान भारत के लिए निशांत सिंधु ने 4 और रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की टीम पुरे ओवर भी नही खेल सकी और 33.1 ओवर में ही आलआउट हो गई.
You may also like
आरएसएस के कार्यक्रम में हंगामे को लेकर एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष सहित 9 आरोपितों को जमानत नहीं
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को कोर्ट ने विदेश जाने की मंजूरी दी
दुकान थी बंद अंदर से आ रही` थी आवाजें लोगों को हुआ शक तो खोला शटर अंदर ऐसी हालत में मिला कपल फिर जो हुआ…
भक्ति और रोमांच का संगम: ZEE5 की नई वेब सीरीज का ट्रेलर जारी
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए राजभर ने नेताओं को लिखा पत्र, उठाई ये मांग