UP Crime News: व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो ग्राहकों को भेजी जाती थी. उसके साथ में रेट भी लिखे होते थे. जब ग्राहक लड़कियों को पसंद कर लेता था तो उसके बताए हुए घर या होटल में लड़कियों को भेज दिया जाता था.
कानपुर: अगर आपको सुंदर लड़कियां चाहिए तो बस इस व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ जाइए… कुछ ऐसे ही मैसेज कानपुर में काफी देखे जा रहे थे. जब इन मैसेज का राज खुला तो सबके पसीने छूट गए. दरअसल, कानपुर के कल्याणपुर इलाके में पुलिस ने एक ऑनलाइन देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था. लड़कियों की तस्वीरें और रेट्स पहले ही भेज दिए जाते थे. ग्राहक पसंद करने के बाद लड़कियों को होटल, घर या अन्य स्थानों पर भेजा जाता था.
इस रैकेट की खास बात यह थी कि अगर ग्राहक के पास मिलने के लिए जगह नहीं होती थी तो गिरोह खुद ही ‘क्यूबिकल’ नाम के छोटे-छोटे कमरे किराए पर देता था. पुलिस ने जब छापा मारा तो मकान के तहखाने में बने ऐसे क्यूबिकल्स का भी पता चला, जिन्हें दो घंटे के लिए 500 रुपये में किराए पर दिया जाता था.
रशियन और कॉलेज गर्ल्स भी थीं शामिल
गिरोह की पहुंच सिर्फ स्थानीय लड़कियों तक सीमित नहीं थी, बल्कि रशियन मूल की महिलाओं को भी डिमांड पर उपलब्ध कराया जाता था. इसके अलावा, कई कॉलेज गर्ल्स भी इस धंधे में शामिल थीं. पुलिस ने मौके से दो संचालकों, दो महिलाओं और सात ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक युवती और दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है, जिसे जब्त कर लिया गया है.
तहखाने में चल रहा था गोरखधंधा
जिस मकान में यह रैकेट चल रहा था, वहां तहखाने को खास तौर पर देह व्यापार के लिए तैयार किया गया था. क्यूबिकल्स को इस तरह बनाया गया था कि वहां दो घंटे तक कोई भी ग्राहक रुक सके और फिर अगला ग्राहक अंदर जाए. एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया कि गिरोह के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (Prevention of Immoral Trafficking Act) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और कितने समय से यह धंधा चल रहा था.
You may also like
Weather update: राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात, आज भी 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी
जनजातीय आयोग का बड़ा आदेश, जर्जर सरकारी स्कूलों की रीयलिटी चेक के निर्देश, झालावाड़ की घटना के बाद लिया संज्ञान
वेदांता के तिमाही के नतीजों में प्रॉफिट कम हो सकता है, क्या डिविडेंड पर भी असर पड़ेगा? कैसा रहेगा डिविडेंड किंग कंपनी का रिज़ल्ट
बिहार के लखीसराय में खड़े ट्रक से जा टकराया ऑटो, तीन छात्रों की मौत, दो घायल
प्रयागराज: महिला से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने घंटों बिठाए रखा, पंचायत सदस्य ने कनपटी पर गोली मार दी जान