सुर्खियों में छाए रहने वाली कंपनी Apple से पिछले कुछ सालों में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. एपल के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर Jeff Williams के बाद अब इस बात को लेकर चर्चा है कि जल्द Apple CEO Tim Cook रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. जिस दिन भी ऐसा हुआ उस दिन एपल की लीडरशिप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
Apple CEO: ये शख्स हो सकता है सीईओ की कुर्सी का दावेदारअगले महीने Tim Cook 65 साल के होने वाले हैं, यही कारण है कि Apple के नए सीईओ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है, क्योंकि अब उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें रिटायर होना पड़ सकता है. ब्लूमबर्ग के Mark Gurman ने न्यूजलेटर Power On में इस बात का दावा किया है कि एपल के अगले सीईओ के लिए एपल के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के VP (वाइस प्रेसिडेंट) John Ternus प्रमुख दावेदार हैं.
अस्थायी रूप से इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारीJohn Ternus पिछले 24 सालों से एपल में काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कंपनी में कई अलग-अलग पोस्ट पर काम किया है, आईफोन 17 सीरीज में iPhone Air को शामिल करने में Ternus ने अहम भूमिका निभाई है, ये इस बात की ओर भी इशारा है कि कंपनी में उनका प्रभाव बढ़ता जा रहा है. एपल सीईओ टिम कुक के बाद अस्थायी तौर से ये जिम्मेदारी एपल के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Sabih Khan या रिटेल चीफ Deirdre O’Brien को दी जा सकती है.
Tim Cook ने इतने साल की उम्र में संभाला था CEO का पदJohn Ternus के पक्ष में तर्क देते हुए गुरमन का दावा है कि वह 50 साल के हो चुके हैं, इसलिए उन्हें एक परफेक्ट ऑप्शन माना जा रहा है. दिलचस्प बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि कुक भी 50 साल के थे जब उन्होंने सीईओ का पद संभाला था. रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि ज्यादातर अन्य अधिकारी या तो टर्नस से छोटे हैं या उनसे उम्र में काफी बड़े हैं.
You may also like
ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Sune Luus ने हवा में तैरते हुए पकड़ा Amelia Kerr का करिश्माई कैच; देखें VIDEO
Sarkari Job Alert 2025: 12वीं पास डिप्लोमा वालों के लिए निकली डेंटल हाइजीनिस्ट भर्ती, 900+ पदों पर नोटिफिकेशन जारी
आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू
Ram Mandir: नवंबर में रामजन्मभूमि परिसर में होगा ध्वजारोहण समारोह, पीएम मोदी का आना तय, मिली पीएमओ से...
रॉस टेलर ने 41 की उम्र में रिटायरमेंट से की वापसी, पर जापान-मलेशिया के गेंदबाजों ने यूं जीना किया हराम