उत्तर प्रदेश के मेरठ में अस्पताल जा रही नर्स पर एक किशोर ने अचानक से तेजाब फेंक दिया. महिला चीखने-चिल्लाने लगी. इससे पहले कोई महिला की मदद के लिए आता, आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गया. आनन-फानन में लोगों ने महिला नर्स को अस्पताल पहुंचा. महिला का बाजू इस हमले में बुरी तरह झुलस गया था. गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया.
घटना लोहियानगर क्षेत्र की है. मंगलवार देर शाम महिला नर्स ड्यूटी के लिए अस्पताल की तरफ जा रही थी. वो एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करती है. मगर रास्ते में एक किशोर ने अचानक से उस पर तेजाब फेंक दिया. किशोर एक बोतल में तेजाब भरकर लाया था. टारगेट उसका महिला का चेहरा जलाना था. मगर तेजाब महिला के बाजू में गिरा. इससे नर्स का बाजू पूरी तरह झुलस गया.
इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया. उधर, महिला मदद के लिए चीख रही थी. कुछ लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई. हालत गम्भीर होने के चलते महिला को दिल्ली रेफर किया गया है.
सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे
महिला का नाम रुखसाना है और उसकी उम्र 35 साल है. हमले के पीछे क्या कारण है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी किशोर की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने साथ एक बोतल में तेजाब लाया था और उसने वो तेजाब महिला पर डाल दिया. गनीमत रही कि महिला के चेहरे पर तेजाब नहीं गिरा. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
You may also like
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबिन गर्ग मामले में फेसबुक लाइव के जरिए जानकारी देने का किया ऐलान
छोटे बच्चों और साधु-संतों का नहीं किया` जाता अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी
दून में पन्द्रह दिवसीय विरासत महोत्सव का आगाज, पहली शाम छोलिया नृत्य के नाम
4 बच्चों की मां पर फिसला शख्स` का दिल कर ली शादी अब हुआ ऐसा हाल वीडियो वायरल
बैंक के बाहर खड़ी रहती थीं दो` महिलाएं उन्हें देखकर पति होते थे बहुत खुश जब खुला राज तो