दुनिया में बहुत कम लोग है जो स्वास्थ्य जीवन (Healthy life) जी रहे है बाकी लोगो के लिए निरोगी जीवन (Disease free life) एक सपना बन कर रह गया है | यह जो अस्वस्थ जीवन हम जी रहे है यह प्रदूषित वातावरण और खान पान की खराब आदतों का नतीजा है | आज कल बचे से लेकर बूढ़े तक हर कोई दवाईयों के सहारे जी रहा है | बाजारू दवाईयां स्वस्थ के लिए कितनी नुकसानदायक है यह बताने की आवश्कता नहीं है |
दुनिया में कुछ ऐसे भी घरेलू नुस्खे (Home remedies) मौजूद है जो आपके शरीर को बीमारियों से रक्षा करने के लिए ढाल का काम करते है | ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे की बात हम कर रहे है | आज इस आर्टिकल में हम एक घरेलू नुस्खे की रेसिपी शेयर करने जा रहे है जो आपके शरीर को कई बीमारियों से बचा कर रखे गा | यह घरेलू नुस्खा आपके शरीर को viruses free रखे गा | यह नुस्खा आपको कई बीमारियों से छुटकारा दिलाएगा जैसे के :- atherosclerosis, lung diseases , हाई ब्लडप्रेशर और कई और बीमारियाँ |
आप सोच रहे होगे के यह घरेलू नुस्खा बाकी नुस्खों से अलग कैसे है ?
इस घरेलू नुस्खे की ख़ास बात यह है वे नुस्खा आपको रोजाना इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है | इस नुस्खे में बताएं जाने वाले मिश्रण को 5 सालों में सिर्फ एक बार सेवन करने की आवश्कता है | पांच सालों में सिर्फ एक बार सेवन आपको बीमारियों से मुक्त कर देगा (Disease free)
समग्री :-
- 350 ग्राम लहसुन
- 200 ml 96% अ*ल्कोहल (96% मतलब 100% में 4% Distilled water हो तथा 96% ALC0H0L होता है)
विधि :-
- लहसुन को छील कर धो लें और ALC0H0L मिक्स करे और कांच की बोतल में डाल कर 10 दिनों के लिए रखे |
- 10 दिनों के बाद इस मिश्रण को 2 दिन के लिए फ्रिज में रख दें | जैसे 12 दिन (10 दिन कांच की बॉटल + 2 दिन फ्रिज) पुरे हो औषिधि तैयार है। ध्यान रहे लहसुन को उसी सोलुशन में रखे जब तक ये औषिधि समाप्त ना हो जाये, क्योंकि इस औषधि का मुख्य रूप से लहसुन का अर्क निकलना है, यह पद्धति होम्योपैथिक दवाइयां बनाने में उपयोग होती है, होम्योपैथिक दवाइयां में किसी औषिधि का अर्क निकालने का यही तरीक़ा अपनाया जाता है।
- सेवन करने का तरीका : 12 दिनों के बाद यह मिश्रण सेवन करने के लिए तैयार है | इसकी बुँदे 1 कप पानी में डाल कर सेवन करें। पहले दिन 1 बूंद नाश्ते से पहले , 2 बूंद दोपहर के खाने से पहले और 3 बूंद रात के खाने से पहले से शुरू करें। यह तब तक ले जब तक यह एक बार में तैयार किया गया मिश्रण समाप्त ना हो जाये।
You may also like
RJD Nomination Cancelled: बिहार में अब आरजेडी को झटका, मोहनिया विधानसभा सीट से प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द; पहले इन पार्टियों के उम्मीदवारों का भी कैंसल हुआ था
बेटे की मौत का गम, घिनौने आरोप ... पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ एफआईआर कराने वाला कौन? डिटेल में जानिए
भारत के ऑटो सेक्टर में 2025 की तीसरी तिमाही में हुई रिकॉर्ड 4.6 अरब डॉलर की डील
NZ vs ENG 3rd T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
क्योंकि वो मुस्लिम है... सरफराज खान पर असदुद्दीन ओवैसी के एक ट्वीट से बवाल, निशाने पर गौतम गंभीर