नई दिल्ली। एक बार फिर प्यार करने के बदले एक पति को धोखा मिला है। राजस्थान के कोटा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोटा में मनीष मीणा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी का सपना के सपने पूरे करने के लिए कर्ज लेकर उसे पढ़ाया। पत्नी की नौकरी भी लग गई लेकिन फिर पत्नी ने अपने पति को छोड़ दिया। जिसके बाद मनीष ने मीणा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी ने धोखाधड़ी करके नौकरी पाई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
15 लाख का कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ायापति मनीष मीणा का दावा है कि उसने 15 लाख रुपए खर्च करके पत्नी को पढ़ाया। इसके लिए उसने जमीन भी गिरवी रख दी। लेकिन नौकरी लगने के दो महीने बाद ही सपना ने मनीष को छोड़ दिया। फिलहाल सपना सवाई कोटा डीआरएम कार्यालय में तैनात हैं। मनीष ने शिकायत में बताया कि 2018 में रेलवे ग्रुप डी की भर्ती के लिए सपना ने अप्लाई किया था। मनीष ने बताया कि सपना ने परीक्षा पास करने के लिए अपने रिश्तेदार के जरिए एग्जाम में डमी कैंडिडेट को बैठाया था। इस वजह से उसका सिलेक्शन हो गया। सपना जब ट्रेनिंग के बाद वापस आई तो उसने मनीष के साथ रहने से मना कर दिया।‹›
रेलवे ने सस्पेंड कियासपना ने मनीष से कहा कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। इससे परेशान होकर मनीष ने डीआरएम भीमगंज मंडी, पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक और विजिलेंस को पत्नी की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद रेलवे ने सपना के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। पति की मांग है कि उसकी पत्नी सपना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
You may also like
पोप फ्रांसिस के निधन पर धर्मगुरु दलाई लामा ने जताया शोक
IPL 2025: साई सुदर्शन के नाम दर्ज हुई कई उपलब्धियां, एक ही मैच मे कर दिए कई कारनामें
विश्व पृथ्वी दिवस: अध्यापकों व छात्रों ने लिया प्रण कि धरती को बचाने के लिए पेड़ लगाएंगे
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस पहुंचे जयपुर, आमेर किले में मिला पारंपरिक राजस्थानी स्वागत
Naagzilla Movie Announcement: कार्तिक आर्यन की सुपरनैचुरल एंट्री ने मचाया धमाल, करण जौहर संग पुरानी दुश्मनी छोड़ रचेंगे नया इतिहास