मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक युवक पर अपने ही बेस्ट फ्रेंड का जेंडर बदलवाकर, फिर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है. पीड़ित ने अपने बेस्ट फ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. हालांकि, अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पीड़ित ने भोपाल के एक थाने में जाकर आरोपी शुभम यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शुभम नर्मदापुरम के ग्वालटोली का रहने वाला है. शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित पर तंत्र विद्या का प्रभाव डालकर उसका जेंडर बदलवाया. फिर उसे लड़की के रूप में जीने के लिए मजबूर किया. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने पहले उसे नशीली दवाएं दीं, फिर चाकू की नोक पर उसे 18 दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ गलत काम करता रहा. वहीं नर्मदापुरम स्थित होटल में भी आरोपी ने गलत काम किया. वह नशीली दवाएं देता था.
नाम बदलकर ट्विंकल रखा
आरोपी शुभम ने पीड़ित को धमकाया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे समाज में बदनाम कर देगा. पीड़ित के अनुसार, शुभम ने उसका नाम बदलकर ट्विंकल रख दिया और इसी नाम से उसकी आईडी बनवाई. उसने ट्विंकल नाम से ID और मेडिकल सर्टिफिकेट भी तैयार करवाए, ताकि उसकी असली पहचान हमेशा के लिए मिटा दी जाए.
झूठ कहने को किया मजबूर
पीड़ित ने बताया कि शुभम उसे इंदौर ले गया था, जहां उसका जबरन जेंडर चेंज ऑपरेशन करवाया गया. घटना के बाद से पीड़ित घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था. आरोपी शुभम ने पीड़ित से कहा था कि वह सभी को यह बताए कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. पीड़ित ने बताया कि उसके परिवार में किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
घटना के बाद से पीड़ित 6 महीने तक घर में ही रहा. डर का आलम इतना था कि उसने घर से निकलना बहुत कम कर दिया था. क्योंकि आरोपी धमकी देता रहता था कि वह उसे समाज में नहीं रहने देगा, बदनाम कर देगा. इस पूरे मामले की शिकायत के बाद भोपाल पुलिस ने मामला जीरो पर दर्ज कर डायरी नर्मदापुरम कोतवाली भेज दी. यहां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
You may also like
रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा, देखें क्या है खास
यूपी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: दीवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा, DA में बंपर बढ़ोतरी!
IND VS BAN: टॉस हारते ही बड़ा झटका 4 खिलाड़ी हुए बाहर, सूर्या ने कहा- मै यही चाहता था.. देखें भारतीय टीम की प्लेइंग XI
जयपुर पुलिस का बड़ा एक्शन! सिर्फ 17 दिन में काटे 56 हजार चालान, झोली में आये इतने करोड़
बिहार पुलिस SI भर्ती 2025: 1800 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 26 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन!