राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की ISI के जासूस को गिरफ्तार किया है. आरोपी पाकिस्तान के हैंडलर्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा हुआ था. जानकारी के अनुसार हनी ट्रैप और पैसों के लालच में सूचनाएं ISI को भेज रहा था. आरोपी जासूस मंगत सिंह (42) अलवर के गोविंदगढ़ का रहने वाला है.
सूत्रों के अनुसार उसने ऑपरेशन सिंदूर में भी अलवर मिलिट्री एरिया की सूचनाएं शेयर की थी. जांच में सामने आया कि वह पिछले दो सालों से सीक्रेट इंफॉर्मेशन बॉर्डर पार भेज रहा था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उसने कई सूचनाएं सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी.
आरोपी मंगत ने ऑपरेशन सिंदूर के पहले और बाद में महिला पाक हैंडलर से महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर रहा था. जासूस से जयपुर में सेंट्रल एजेंसियों ने भी पूछताछ की है. उसके मोबाइल में एजेंसियों को जासूसी से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं. आरोप को शुक्रवार सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान ने अरेस्ट किया.
संवेदनशील जानकारी का आदान-प्रदान
जानकारी मुताबिक, जयपुर के विशेष पुलिस थाने में उसके खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया. सीआईडी (इंटेलिजेंस) ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पहले भी दो आरोपी हुए थे गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस की सीआईडी (सुरक्षा) इंटेलिजेंस ने इससे पहले जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस महेंद्र प्रसाद और हनीफ खान को गिरफ्तार किया था. महेंद्र डीआरडीओ गेस्ट हाउस के मैनेजर थे और चंदन फील्ड फायरिंग रेंज में काम करते थे, जबकि हनीफ खान सेना की गोपनीय जानकारी पैसे के बदले पाकिस्तान को भेज रहा था. सीआईडी के आईजी विष्णुकांत ने बताया कि राज्य में जासूसी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.
You may also like
लातों के भूत होते हैं ये 5 लोग,` प्यार की भाषा नहीं समझते, इनसे विनम्रता से पेश आना मूर्खता है
सांसद मनीष जायसवाल के माध्यम से 101 जोड़े की होगी शादी
पीवीएल 2025: दिल्ली तूफांस की तूफानी जीत, केलिकट हीरोज को 3-0 से किया परास्त
निल बट्टे सन्नाटा हो चुकी है आँखों की` रोशनी? तो ये पढ़ लीजिये नजर तेज़ करने के घरेलू उपाय
शादी कि पहली रात पर दूल्हा-दुल्हन के मन` में उठते हैं ये अजीबोगरीब सवाल जानकर आप भी कहेंगे सही बात है