काली मिर्च की ये किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है काली मिर्च ये किस्म दुनिया भर में ब्लैक गोल्ड के नाम से भी काफी महशूहर है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी किस्म है और कैसे खेती होती है।
काली मिर्च की ये खास किस्म की करें खेतीकाली मिर्च की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा मानी जाती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में सालभर खूब होती है आज हम आपको काली मिर्च की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो करीब 60 साल तक ताबड़तोड़ उत्पादन देती है। इसकी खेती में लागत और मेहनत दोनों ही कम लगती है। ये किस्म कम बारिश वाले इलाकों में भी अच्छी तरह से उगती है और ये किस्म बेहतरीन गुणवत्ता की है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है। हम बात कर रहे है काली मिर्च की MDBP-16 वैरायटी की खेती की ये काली मिर्च की एक नई बेहतरीन किस्म है तो चलिए इसकी इसकी खेती के बारे में जानते है।

अगर आप काली मिर्च की MDBP-16 वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। काली मिर्च की MDBP-16 वैरायटी की खेती के लिए पहले खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किए जाते है फिर खेत में रोपाई करनी चाहिए। इसके पौधे के सही विकास के लिए 24 से 30 डिग्री तापमान होना ज़रूरी होता है। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए।
कितनी होगी कमाईअगर आप काली मिर्च की MDBP-16 वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है ये बाजार में करीब 800 से 1000 रूपए प्रति किलो तक बिकती है। एक एकड़ में इसकी खेती करने से लाखों करोड़ों रूपए की कमाई होती है ये किस्म औसत से चार गुना ज़्यादा पैदावार देती है। काली मिर्च की ये किस्म किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है।
You may also like
'फिट इंडिया सन्डे ऑन साइकिल' में शिक्षकों संग पैडल मारेंगे खेल मंत्री मनसुख मांडविया
एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत ने अफ्रीका एवेन्यू में जलभराव का किया निरीक्षण
Lamborghini Temerario vs Huracan: What's Improved in the New Plug-In Hybrid Supercar
हिरालाल दास बने कृषि इम्फाल केकृविवि प्रबंधन बोर्ड के सदस्य
हाथी का उत्पात चार दिनों से जारी, लोगों में खौफ