सिर्फ 15 दिनों में लिवर की खराबी का सॉलिड रामबाण उपाय :
- लिवर की खराबी का अगर सही समय पर इलाज़ न हो तो आगे जाकर यह बिमारी विकराल रूप ले सकती है, यहाँ तक की जान भी जा सकती है। लीवर कमज़ोर होना या लीवर की खराबी, इस बिमारी के कई कारण हो सकते है। लीवर में दर्द होना, भूख कम लगना आदि इस बिमारी के सामान्य लक्षण है।
- लिवर में सूजन आ जाने से खाना आँतों मे सही तरीके से नहीं पहुँच पाता और ठीक तरह से हज़म भी नहीं हो पाता। ठीक तरह से हज़म न हो पानें से अन्य तरीके के रोग भी उत्पन्न हो सकते है। इसलिए लीवर की खराबी का पक्का, आसान और पूरी तरह से आयुर्वेदिक इलाज़ हम आपके लिए लेकर आये है जिससे लिवर की खराबी से निजात मिल जाएगी।
यकृत के विकार (लिवर या जिगर की खराबी) का आसान रामबाण उपाय :
- एक कागजी नींबू (अच्छा पका हुआ) लेकर उसके दो टुकड़े कर लें। फिर बीज निकालकर आधे नीबू के बिना काटे चार भाग करें पर टुकड़े अलग-अलग न हो। तत्पश्चात् एक भाग में काली मिर्च का चूर्ण, दूसरे में काला नमक (अथवा सैधा नमक), तीसरे में साँठ का चूर्ण और चौथे में मेिश्री का चूर्ण (या शक्कर चीनी) भर दें। रात को प्लेट में रखकर ढंक दें। प्रातः भोजन करने से एक घंटे पहले इस नींबू की फॉक (टुकड़ा) को मन्दी आंच या तवे पर गर्म करके चूस लें।
विशेष :
इन उपायों को साथ इसके साथ करे :
You may also like
निधिवन का डरावना सच 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे`
धमाकेदार एंट्री की तैयारी! Kia Syros EV की झलक आई सामने, SUV मार्केट में मचाएगी हलचल
दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक झटककर औक़िब नबी ने रचा इतिहास, कपिल देव की लिस्ट में शामिल होकर ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
जब महिला करे ये इशारे तो समझिये आपसे करने लगी है प्यार कहना चाहती है दिल की बात`
प्रदेश की फॉरेंसिक संरचना को 'नई वैज्ञानिक शक्ति' उपलब्ध कराने का माध्यम बनेगा एमओयू