उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में 33 वर्षीय इंजीनियर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान औरैया जिले के निवासी मोहित यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले मोहित ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो शुक्रवार को उनके परिवार को मिला।
दो महीने पहले गर्भपात करा लियापरिजनों के अनुसार, मोहित ने 27 नवंबर 2023 को प्रिया नामक महिला से विवाह किया था। दोनों का सात साल पुराना प्रेम संबंध था। वीडियो में मोहित ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद पत्नी और ससुराल पक्ष का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था। उन्होंने यह भी बताया कि पत्नी प्रिया की हाल ही में समस्तीपुर, बिहार में शिक्षक के पद पर नियुक्ति हुई थी। मोहित ने अपने वीडियो में दावा किया कि पत्नी ने अपनी मां के कहने पर दो महीने पहले गर्भपात करा लिया और उस पर अपनी संपत्ति प्रिया के नाम करने का दबाव बनाया जा रहा था। ऐसा न करने पर उसे झूठे दहेज मामलों में फंसाने की धमकी दी गई थी।
काश पुरुषों के लिए भी कोई कानून होताइटावा, यूपी के मोहित यादव ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मोहित ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई है। pic.twitter.com/E2yTsE5u9t
— Madan Mohan Soni - (आगरा वासी) (@madanjournalist) April 20, 2025
वीडियो में भावुक होते हुए मोहित ने कहा, “काश पुरुषों के लिए भी कोई कानून होता।” उसने माता-पिता से माफी मांगते हुए यह भी कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो उसकी अस्थियां किसी नाले में बहा दी जाएं। मोहित के भाई ने बताया कि वह कोटा जा रहा था, लेकिन इटावा में रुकने की बात कही थी। शुक्रवार सुबह वीडियो मिलने के बाद परिवार स्तब्ध रह गया। उनका कहना है कि ससुराल पक्ष की ओर से लगातार झूठे आरोप और धमकियां मिल रही थीं।फॉरेंसिक टीम ने मौके से मोबाइल, सुसाइड नोट और वीडियो जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अगर आप या कोई जानने वाला मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें:
वंद्रेवाला फाउंडेशन: 9999666555 / help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार, सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक)
Read Also:
You may also like
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' की उड़ान पर तीन माह से रोक, सैन्य अभियान प्रभावित
(अपडेट) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल रात पहुंचेंगे जयपुर, चार दिन रुकेंगे
बेतिया में पुलिस लाइन में पुलिस ने अपने सहयाेगी पुलिस को 11 गोलियां दागी, मौत
ठाकोर कोळी समाज निगम से 17 हजार लोगों को 181 करोड़ रुपये की दी गई सहायता : मुख्यमंत्री
एमबीबीएस छात्र की हार्ट अटैक से मौत, अलवर में पसरा मातम