Next Story
Newszop

Audi ने भी घटा दिए दाम, इतनी सस्ती हो गईं कंपनी की लग्जरी कारें, GST कटौती का असर

Send Push

कारों पर GST कटौती के बाद ऑडी ने भी अपनी लग्जरी कारों के दाम घटा दिए हैं. कंपनी ने जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद अपने सभी उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब नई जीएसटी व्यवस्था के तहत भारत में सभी यात्री वाहनों पर कुल कर भार कम कर दिया गया है. इससे पहले हुंडई, टाटा मोटर्स, टोयोटा, रेनो, महिंद्रा, मर्सिडीज-बेंज समेत कई कार कंपनियों ने कीमतें घटाने का ऐलान कर चुकी हैं.

ऑडी इंडिया ने बताया है कि मॉडल के आधार पर उसकी कारें ₹2.60 लाख से ₹7.80 लाख तक सस्ती हो गई हैं. अब जीएसटी कटौती का फायदा ऑडी की कारों पर भी मिलने लगेगा. इस कदम से जर्मन लग्जरी ऑटो कंपनी को त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ता मांग और बिक्री में उछाल की उम्मीद है. जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी और अन्य कंपनियों की तरह ऑडी कारों की नई कीमतें भी उसी तारीख से लागू होंगी. हालांकि, ग्राहक मॉडल के बुकिंग पहले से कर सकते हैं.

Q3 SUV अब ₹43.07 लाख से शुरू

ऑडी ने अपनी Q3 SUV की शुरुआती कीमत ₹46.14 लाख (एक्स-शोरूम) से घटाकर ₹43.07 लाख (एक्स-शोरूम) कर दी है. ऑडी A4 अब ₹46.2 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो GST 2.0 से पहले ₹48.89 लाख (एक्स-शोरूम) थी. ऑडी Q7 अब ₹86.14 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि पहले इसकी शुरुआती कीमत ₹92.29 लाख (एक्स-शोरूम) थी.

Q8 हुई सबसे ज्यादा सस्ती

ऑडी Q5 की शुरुआती कीमत अब ₹63.75 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो पहले ₹68.30 लाख (एक्स-शोरूम) थी. ऑडी A6 अब ₹63.74 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो पहले ₹67.38 लाख (एक्स-शोरूम) थी. ऑडी Q8 की कीमत अब ₹1.10 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो पहले ₹1.18 करोड़ (एक्स-शोरूम) थी. ग्राहक अपनी पसंद के मॉडल और वैरिएंट की सटीक कीमत जानने के लिए डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now