Roston Chase: भारतीय टीम (Team India), वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था, जिसमे टीम इंडिया ने सिर्फ ढ़ाई दिनों में ही जीत हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने इसी के साथ 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
भारत (Team India) से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज (Roston Chase) ने इस हार पर अपनी ही टीम पर बुरी तरह से भड़ास निकाली है. वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज (Roston Chase) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Roston Chase ने भारत से मिली हार पर इन्हें माना जिम्मेदारवेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी और कप्तान रोस्टन चेज (Roston Chase) सिर्फ ढ़ाई दिनों में भारत से मिली हार को पचा नही पा रहे हैं. भारत से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने कहा कि
“जब आप टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला करते हैं और उसके बाद 162 रन पर ढेर हो जाते हैं, तो वापसी बहुत मुश्किल हो जाती है. हमारे बल्लेबाजों ने बहुत अधिक निराश किया और पूरे मैच में 50 रन तक की साझेदारी नहीं निभा सके. हमें बल्लेबाजी में और सुधार करना होगा. हमारी बल्लेबाज़ी ही मुख्य समस्या है.”
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन (Roston Chase) चेज ने भारत से मिली हार की जिम्मेदारी अपने टीम के बल्लेबाजों पर फोड़ा है, क्योंकि दोनों पारियों में वेस्टइंडीज की टीम कभी भी 50 ओवर नही खेल पाई. वहीं टीम इंडिया ने 128 ओवर बल्लेबाजी की और पारी का ऐलान कर दिया.
कैसा रहा मैचभारतीय और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 162 रन ही बना सकी, वहीं दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम ने 146 रन बनाए, वेस्टइंडीज के लिए कोई भी खिलाड़ी अर्द्धशतक नही लगा सका. पहली पारी में टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर 32 रनों का था, वहीं दूसरी पारी में ये 38 रनों का था.
वहीं भारतीय टीम ने सिर्फ 1 पारी में बल्लेबाजी किया. पहली पारी में भारत के लिए 7 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की, इस दौरान 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया तो वहीं 1 बल्लेबाज ने अर्द्धशतक जड़ा. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 36 रन बनाए, जबकि साई सुदर्शन ने 7 और वाशिंगटन सुंदर ने 9 रन बनाए.
भारतीय टीम ने शुभमन गिल (50), केएल राहुल (100), रवींद्र जडेजा (104) और ध्रुव जुरेल (125) के शतकों से पहली पारी को 448 रनों पर घोषित किया, इस दौरान भारत ने सिर्फ 5 विकेट गंवाया.
You may also like
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप