New Delhi, 31 अक्टूबर . कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि Saturday को सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक रहेगी. इसके बाद एकादशी शुरू हो जाएगी. इस दिन सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा कुम्भ राशि में रहेंगे.
द्रिक पंचांग के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह 9 बजकर 19 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.
Saturday को देवउठनी एकादशी है. स्कंद और पद्म पुराण में देवउठनी एकादशी का विशेष उल्लेख मिलता है, जिसमें बताया गया है कि इस तिथि को श्री हरि चार माह की योग निद्रा से जागृत होते हैं और सृष्टि का संचालन करना शुरू करते हैं और साथ ही इसके बाद से घर-घर में शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है.
देवउठनी एकादशी को देवोत्थान एकदशी भी कहा जाता है और उत्तर India के कुछ क्षेत्रों में इस दिन तुलसी विवाह भी मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, तुलसी पूजन और विवाह कराने से कन्यादान जैसा पुण्य प्राप्त होता है और व्रत रखने से भाग्य चमकता है और सभी कार्य सफल होते हैं.
इस दिन पूजा करने के लिए सुबह भोर में उठकर नित्य कर्म स्नान आदि करने के बाद पूजा स्थल को साफ करें और उसमें गंगाजल का छिड़काव करें. साथ ही इस दिन पीले वस्त्र धारण करें. अब पूजा स्थल पर गाय के गोबर में गेरु मिलाकर भगवान विष्णु के चरण चिह्न बनाएं और नए मौसमी फल अर्पित करें. अब दान की सामग्री, जिनमें अनाज और वस्त्र हैं, अलग से तैयार करें.
दीपक जलाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आरती करें और शंख-घंटी बजाते हुए ‘उठो देवा, बैठो देवा’ मंत्र का उच्चारण करें, जिससे सभी देवता जागृत हों. पंचामृत का भोग लगाएं. अगर आप व्रत रखते हैं तो तिथि के अगले दिन पारण करते समय ब्राह्मण को दान दें.
–
एनएस/वीसी
You may also like

बिहार की वो विधानसभा सीट जिसने 17 चुनावों में सबको मौका दिया, यूपी को भी... जानिए उसके बारे में

प्रेमानंद जी के पास पहुंचे थे अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, बताया कोविड में बचाई लोगों की जान, खिलखिलाए आध्यात्मिक गुरु

IASˈ इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा पेड़ है जो पास जाने पर इंसान को पकड लेता है ? जाने जवाब﹒

गंगा मेले में जुटेंगे 40 लाख श्रद्धालु, ट्रैफिक से बचने के लिए डायवर्जन, घर से रूट देखकर ही निकलिए

शरीरˈ में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12﹒




