Lucknow, 14 सितंबर . Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा को हराकर उत्तर प्रदेश को बचाना है.
अखिलेश यादव ने Samajwadi Party प्रदेश मुख्यालय में बुलंदशहर और हापुड़ जनपदों से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश Government में लूट की पराकाष्ठा है. हर विभाग, हर कार्य में भ्रष्टाचार है. ये लोग जिलों-जिलों में Governmentी जमीनों, तालाबों, गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि Government की गलत नीतियों से किसान, नौजवान, महिलाएं और व्यापारी सभी परेशान हैं. आम जनमानस भाजपा के खिलाफ है. इस Government में पीडीए समाज का लगातार अपमान हो रहा है. यह Government पीडीए समाज को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता Samajwadi Party की Government बनाने को तैयार है. विधानसभा चुनाव में भाजपा की कोई चाल नहीं चल सकेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के प्रत्याशी बिना सर्वे के नहीं घोषित किए जाएंगे. जीतने वाले प्रत्याशियों को ही चुनाव लड़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि Samajwadi Party के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच रहे. मतदाताओं के संपर्क में रहें. भाजपा से सावधान रहना है. वह वोट काटने की भी साजिश कर सकती है. सपा के कार्यकर्ता उनके के षडयंत्रों पर नजर रखे. नेताओं, कार्यकर्ताओं को बहुत काम करना होगा. वोट बनवाना, वोट बचाना, वोट पड़वाना और वोट गिनवाना. सभी कार्यों को लेकर सजग रहना होगा, तभी लोकतंत्र और संविधान बचेगा.
उन्होंने कहा कि इस Government में महंगाई बढ़ती जा रही है. भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश नहीं है. थाना, तहसील में उगाही चल रही है. नौजवानों के लिए नौकरियां नहीं रह गई हैं. प्रदेश में न कोई पूंजी निवेश आ रहा है और न ही कोई उद्योग लग रहा है. जो बड़े-बड़े वादे किए गए थे वे हवा हवाई बनकर रह गए हैं. कोई बड़ा उद्योगपति बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए यहां आने को तैयार नहीं है.
–
डीकेपी/
You may also like
लगातार दूसरे महीने घटा इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश, फिर भी AUM बढ़कर ₹75.35 लाख करोड़ पहुंचा; जानें कहां कितना निवेश और निकासी
पीरियड्स में दर्द क्यों होता है? हर पाँच में से एक महिला इससे पीड़ित है, बिना दवा के दर्द कम करने का क्या उपाय है?
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज.` कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
हेमा मालिनी ने रेखा को दी जन्मदिन की बधाई, बताया कितना करीबी है दोनों का रिश्ता
म्यूचुअल फंड एसआईपी इनफ्लो सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़कर 29,361 करोड़ रुपए हुआ