New Delhi, 14 अगस्त . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि वह एसआईआर के मुद्दे पर रोजाना नए-नए नाटक कर रहे हैं. लेकिन, जनता सबकुछ देख रही है. राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर 17 अगस्त से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर निकलेंगे. इसे लेकर बिहार की राजनीति तेज हो गई है.
जदयू नेता ने राहुल गांधी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जीवन में बहुत दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन कभी ‘मृत लोगों’ के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला था. इस अनोखे अनुभव के लिए, धन्यवाद चुनाव आयोग.
केसी त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी की आदत बन गई है कि वे रोजाना नए-नए नाटक करते हैं.
Thursday को से बातचीत में जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं, जिससे लोकतंत्र, चुनाव आयोग और Supreme court की छवि धूमिल होती है.
Supreme court में एसआईआर मुद्दे पर हो रही सुनवाई पर जदयू नेता ने कहा कि कोर्ट ने इस प्रक्रिया को सही माना है. हम स्वागत करते हैं. इंडी अलायंस की ओर से उठाए गए सवाल बेबुनियाद थे. आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे, ताकि यह ज्यादा पारदर्शी हो सके.
उन्होंने कहा कि Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं को चुनौती देते हैं और अपमान करते हैं. उनकी भाषा लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. वह जिस तरह से आरोप लगा देते हैं, इससे संविधान और लोकतंत्र का अपमान होता है.
जदयू नेता केसी त्यागी ने समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल की ओर से उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ की तारीफ किए जाने का समर्थन किया.
त्यागी ने कहा कि पूजा पाल के पति की इलाहाबाद में निर्मम हत्या कर दी गई थी. योगी सरकार ने अपराधियों को सजा दिलाने का सराहनीय काम किया. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
वीकली रिव्यू : सेंसेक्स और निफ्टी में 6 हफ्ते की गिरावट का सिलसिला टूटा, अगले सप्ताह कई महत्वपूर्ण इवेंट करेंगे बाज़ार को प्रभावित
क्या खड़ी कार में पी सकते हैं शराब पीनेˈ वालों को पता होना चाहिए ये नियम
अलास्का में होगी ट्रंप-पुतिन की मुलाकात, इधर रूस में हो गया WhatsApp के साथ 'खेला'
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैरˈ बन जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
पाकिस्तान ने क्या ट्रंप को साध लिया है, जानिए वहां के एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?