फरीदाबाद, 27 सितंबर . फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली. क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 और सेंट्रल टीम ने Friday देर रात और Saturday तड़के दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाशों को दबोच लिया.
टीम की कार्रवाई में कुख्यात अपराधी कमल भड़ाना और बदमाश शशिकांत उर्फ छिद्दा के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. Police ने कार्रवाई करते हुए इनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के मुताबिक, बदखल-पाली रोड पर कमल भड़ाना का एनकाउंटर किया गया. कमला ने 27 अप्रैल को फरीदाबाद के एक कपड़ा व्यापारी के घर के बाहर गोली चलाकर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. व्यापारी की शिकायत पर सारण थाना Police ने मामला दर्ज किया था. तब से ही कमला फरार चल रहा था.
Saturday तड़के Police को सूचना मिली कि कमल अपने साथी गोलू के साथ सैनिक कॉलोनी के पास से गुजरेगा. क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी की. Police को देखते ही बदमाशों ने गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में कमल के पैर में गोली लगी और Police ने उसे और गोलू को दबोच लिया. तलाशी में 2 पिस्टल, 3 देसी कट्टे, 1 मैग्जीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
इसी दौरान क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम को जानकारी मिली कि बदमाश शशिकांत उर्फ छिद्दा और उसका साथी रोहित सूरजकुंड रोड से गुजरेंगे. Police ने तड़के करीब 4 बजे जाल बिछाया, लेकिन दोनों ने Police पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में शशिकांत के पैर में गोली लगी, जबकि रोहित को दबोच लिया गया. Police ने मौके से 2 पिस्टल बरामद की हैं.
इस एनकाउंटर के दौरान क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार भी गोली का शिकार हुए. हालांकि, उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे उनकी जान बच गई.
क्राइम ब्रांच एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि दोनों मुठभेड़ों में चार बदमाशों को पकड़ा गया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. सभी आरोपी एक ही गैंग से जुड़े हुए हैं. मामले की जांच जारी है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
Government Jobs: टीजीटी के 5346 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से आवेदन करने का होगा मौका
शरद पूर्णिमा को कहते हैं 'कोजागरी' भी, इस दिन पकी खीर अमृत समान, जानें क्यों?
'बिग बॉस 19' वीकेंड का वार: सलमान खान ने मृदुल को लगाई फटकार, नेहल को बताया तान्या से ऑब्सेस्ड
अवेयरनेस, एक्सेस और एक्शन के मंत्र के साथ हर नागरिक पा सकता है अपना पैसा वापस : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
अहमदाबाद टेस्ट : भारत की शानदार जीत पर झूमे फैंस, खिलाड़ियों की जमकर तारीफ