नई दिल्ली, 27 मई . फुल-साइज एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर ने भारतीय बाजार में अपने लॉन्च के बाद से 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
ब्रिकी का यह आंकड़ा दिखाता है कि फुल-साइज सेगमेंट में अभी भी टोयोटा फॉर्च्यूनर का वर्चस्व बना हुआ है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर को 2009 में कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया था. तब से ही यह फुल-साइज एसयूवी भारतीय ग्राहकों की पसंद बनी हुई है.मौजूदा समय में इस एसयूवी के प्रतिदिन 50 से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा रहे हैं और फुल-साइज सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूबी में से एक है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर की कामयाबी का राज कंपनी की क्यूडीआर रणनीति को माना जाता है, जिसका मतलब क्यू- क्वालिटी, डी -ड्यूरेबिलिटी और आर- रिलायबिलिटी से है.
टोयोटा की इस फुल-साइज एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पहला 2.8 लीटर डीजल इंजन है जिसमें 201 बीएचपी की पावर और 420 से 500 एनएम का टॉर्क मिलता है. दूसरा 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 164 बीएचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं.
इस फुल साइज एसयूवी में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ 8 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. पेट्रोल वैरिएंट में 6 स्पीकर का साउंड सिस्टम और डीजल वैरिएंट में जेबीएल का 11 स्पीकर का प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है.
इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर रीयल-टाइम ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग और ऑनलाइन सर्विस बुकिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं.
हाल ही में कंपनी ने फॉर्च्यूनर लेजेंडर का नया 4X4 मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46.36 लाख रुपए रखी गई है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम कीमत 33.78 लाख रुपए से शुरू होकर 51.94 लाख रुपए तक जाती है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
Rashifal 29 may 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन बहुत ही शानदार होने वाला हैं, आपको कोई प्रोजेक्ट मिलेगा, रूका धन भी वापस मिल सकता हैं, जानते हैं राशिफल
आउट या नाॅटआउट! दिग्वेश राठी द्वारा जितेश शर्मा की मनकड़ अपील पर, अनिल चौधरी ने किया बड़ा खुलासा
AI mode update : गूगल सर्च को मिला नया AI मोड अपडेट, वॉयस सर्च में जुड़े नए विकल्प
गुजरात के बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय में 'युवा शक्ति, भारत की शक्ति' की गूंज
बाइक चला रहे शख्स ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, राम नाम सत्य हुआ, घर पर छाया मातम..