New Delhi, 30 जुलाई . पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल के मुताबिक भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए अपनी गेंदबाजी लाइनअप में कुलदीप यादव को चुनने पर विचार करना चाहिए. यह मैच Thursday से केनिंग्टन ओवल में खेला जाना है.
भारत अपनी गेंदबाजी ऑलराउंडर रणनीति पर कायम है. ऐसे में इंग्लैंड के इस लंबे दौरे में कुलदीप को अभी तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. भारत अभी भी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे है. सीरीज को 2-2 से बराबर करने के लिए उसे अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.
पार्थिव पटेल ने ‘जियो हॉटस्टार’ पर कहा, “भारत को टीम चयन उसी आत्मविश्वास के साथ करना चाहिए, जैसा उन्होंने हाल के समय में अपनी बल्लेबाजी में दिखाया. अगर बुमराह उपलब्ध नहीं हैं, तो भारत को एक और अटैकिंग गेंदबाज की जरूरत होगी. मौजूदा बॉलिंग अटैक में कुलदीप यादव एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो विकेट लेने की क्षमता रखते हैं.
इस नजरिए से देखा जाए, तो मुझे लगता है कि भारत को उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का रास्ता जरूर तलाशना चाहिए. ऐसा होगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है, लेकिन मेरी राय में कुलदीप यादव को जरूर खिलाना चाहिए.”
रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह पांचवां टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में तेज गेंदबाजी का नेतृत्व मोहम्मद सिराज करेंगे. सिराज एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस सीरीज सभी चार टेस्ट खेले हैं.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “हम मोहम्मद सिराज को हल्के में लेते हैं. वह जो मेहनत करते हैं, जो जोश दिखाते हैं और जो मुस्कान उनके चेहरे पर रहती है, चाहे मैच की स्थिति कैसी भी हो, वह काबिल-ए-तारीफ है. जहां तक बुमराह की बात है, हम सभी जानते हैं कि उनका वर्कलोड मैनेजमेंट कितनी सावधानी से किया जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया गया था कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे, इसलिए रिकवरी, फिटनेस, वर्कलोड जैसे कई कारकों पर विचार करना होगा, लेकिन मैं उन्हें आखिरी टेस्ट खेलते देखना चाहूंगा. उम्मीद है कि टीम के साथ सफर कर रहा सहयोगी स्टाफ समय पर उन्हें ठीक होने में मदद कर सकेगा.”
–
आरएसजी
The post पांचवें टेस्ट में कुलदीप को शामिल करने का कोई रास्ता निकाले टीम इंडिया: पार्थिव पटेल appeared first on indias news.
You may also like
ind vs eng: आज शुभमन गिल तोड़ सकते हैं सर डॉन ब्रैडमैन का यह महा-रिकॉर्ड, बना था 1936 में
Malegaon blast case: पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सहित सातों आरोपी बरी
'बिग बॉस' के कॉन्सेप्ट में सहज नहीं फिल्म स्टार अभिषेक बजाज
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गेहूं से लदा ट्रक पलटा, भीषण जाम
अमित शाह के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते चिदंबरम, बोले- अफजल गुरु फांसी मामले को तोड़-मरोड़कर किया जा रहा पेश