नई दिल्ली, 14 मई . पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवाल पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पार्टी की आलोचना की.
उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल कांग्रेस की आदत बन चुकी है. कुछ लोगों की कंट्री की विक्ट्री पर भी कंफ्यूजन की स्थिति पैदा करने की साजिश सिंडिकेट के समर्थन में है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कंट्री की विक्ट्री पर कन्फ्यूजन केमिस्ट्री पैदाकर किस प्रकार का सियासी लाभ लेने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से ज्यादा राजनीतिक स्वार्थ महत्वपूर्ण है.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पार्टी को घेरा. उन्होंने कहा कि 1999 के कारगिल की जंग में सोनिया गांधी ने तमाम तरह के सवाल पूछे थे, दुष्प्रचार शुरू कर दिया गया था. जब सर्जिकल स्ट्राइक हुआ तब भी यही हुआ और अभी भी वही चीज दोहरा रहे हैं. रंग में भंग डालने का जो रिवाज और मिजाज है, वह कोई देशवासी स्वीकार नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि जब-जब भारतीय सेना देश के दुश्मनों को तबाह करती है, आतंक के ठिकानों को ध्वस्त करती है, तब आप सेना को हौसला देने के बजाय सवाल और सबूत की जुगलबंदी शुरू कर देते हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी के निंदा प्रस्ताव लाने के बयान पर उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षा बलों और सरकार पर पूरा यकीन करना चाहिए. जो इस तरह की साजिश में भागीदार बने हुए हैं, उनको हमें अस्वीकार करना होगा, क्योंकि ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर भी ‘आप’ सियासी चक्र की रचना में लगे हैं.
वहीं, मध्य प्रदेश के मंत्री के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस प्रकार का बयान निंदनीय है. वह (कुरैशी) केवल अकेली नहीं हैं, उनका पूरा परिवार देश की सुरक्षा के प्रति समर्पित है. उस परिवार को देश की आन-बान-शान के तौर पर देखा जाता है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मंत्री को इतना नहीं मालूम कि आतंकवाद और राष्ट्रवाद का फर्क क्या होता है, किस प्रकार की आप भाषा बोल रहे हैं. जोश में होश खोने की जरूरत नहीं है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
एटा में हैवानियत की हद! 12 साल के बच्चे की दोनों आंखें फोड़ दी, सिर कूच दिया, चाकू गोद मार डाला
कटहल की खेती से बढ़ी किसानों की आमदनी, लखनदेई नदी साबित हुई वरदान, जानिए कैसे बंपर कमाई कर रहे किसान
'वहां घास का तिनका भी नहीं उगता', अक्साई चिन पर कब्जा हुआ तो नेहरू ने कही थी ऐसी बात, शिवराज ने शेयर किया किस्सा
मेरठ: स्कूली बस पर बिजली का पोल गिरा, 20 बच्चे थे सवार, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, हादसे के बाद लोगों ने की यह मांग
टीनू आनंद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, दी थी आवारा कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की धमकी, भड़के लोग