लंदन, 20 अक्टूबर . ब्रिटेन में बलूच प्रवासी समुदाय के कई सदस्यों ने लंदन में 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. Monday को एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने इसकी जानकारी दी. बलूच प्रवासियों का आरोप है कि बलूचिस्तान के जेहरी क्षेत्र में Pakistanी सेना “क्रूर सैन्य अभियान” चला रही है.
बलूच प्रवासियों का आरोप है कि कई हफ्तों से जारी Pakistanी सैन्य अभियानों में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं. ऐसे में यह प्रदर्शन जेहरी में बढ़ते मानवाधिकार संकट के बीच हो रहा है.
बलूच वॉयस फॉर जस्टिस (बीवीजे) ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने बैनर लिए हुए थे और Pakistanी सुरक्षा बलों पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नारे लगाए.
उन्होंने ब्रिटिश Government से “अपनी चुप्पी तोड़ने” और बलूचिस्तान में जारी अत्याचारों के लिए Pakistan को जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया.
बीवीजे ने कहा, “आयोजकों के अनुसार, जेहरी के आम निवासी ‘घेराबंदी जैसी स्थिति’ का सामना कर रहे हैं, क्योंकि इलाके में सैन्य अभियान तेज हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बमबारी में महिलाएं और बच्चे मारे जा रहे हैं, सड़कें अवरुद्ध कर दी गई हैं और कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसकी वजह से स्थानीय आबादी बेहद संकट में है.”
प्रदर्शनकारियों ने इसे ‘एक व्यवस्थित नरसंहार’ बताया और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से इस क्षेत्र में सच्चाई पता करने के लिए टीम भेजने का आग्रह किया.
दूसरी ओर, बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचारों को लेकर बलूच राष्ट्रीय आंदोलन के मानवाधिकार विभाग, पांक ने Monday को बताया कि पूरे प्रांत में जबरन गायब किए जाने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. हाल ही में Pakistanी सेना ने एक और बलूच नागरिक को जबरन गायब कर दिया है.
मानवाधिकार संस्था ने बताया कि 19 अक्टूबर को, Pakistanी फ्रंटियर कोर (एफसी) के जवानों ने मस्तुंग जिले में अदनान बलूच की दुकान पर छापा मारा और उसे जबरन किसी अज्ञात स्थान पर ले गए. तब से, उसका कोई पता नहीं चल पाया है और न तो उसके परिवार को और न ही किसी और को उसकी हिरासत के बारे में सूचित किया गया है.
मानवाधिकार संस्था ने इस घटना को Pakistanी सुरक्षाकर्मियों द्वारा जबरन गायब किए गए बलूच व्यक्तियों की सूची में एक और नाम जुड़ने का मामला बताया.
मानवाधिकार संस्था ने कहा, “अदनान पेशे से एक दुकानदार है जो अपने पूरे परिवार का पेट पालता था. उसका अचानक और जबरन गायब होना, बलूच अधिकारों के उल्लंघन के चल रहे राज्य के क्रूर पैटर्न का ही एक और उदाहरण है.”
–
केके/
You may also like
बिजनौर की गली में युवती को पकड़कर जबरन किया Kiss, CCTV फुटेज शेयर कर कांग्रेस बोली- यही है बाबा जी का कथित 'रामराज्य'
क्यों खर्च करना दीया और मोमबत्ती पर, क्रिसमस से कुछ सीखो… दिवाली के मौके पर अखिलेश के बयान से मचा बवाल! BJP ने कह डाली ये बात
हत्या का षड्यंत्र रच डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार
जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस पर पथराव
बाबर की कब्र पर जाकर कौन करता था सजदा? CM योगी बोले- सपा ने तो राम मंदिर भक्तों पर चलाई थी गोलियां और कांग्रेस…