बीजिंग, 24 सितंबर . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 23 सितंबर को राजधानी पेइचिंग में अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एडम स्मिथ के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान दोनों पक्षों ने आपसी संवाद और आदान-प्रदान को और मजबूत करने के साथ-साथ चीन-अमेरिका संबंधों को स्थिर, स्वस्थ और सतत दिशा में आगे बढ़ाने पर खुलकर और गहराई से विचार-विमर्श किया.
बैठक में वांग यी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि राष्ट्राध्यक्षों की कूटनीति चीन-अमेरिका संबंधों में अपूरणीय और निर्णायक भूमिका निभाती है. उन्होंने उल्लेख किया कि चीनी President शी चिनफिंग और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रम्प ने लगातार संपर्क बनाए रखा और तीन बार टेलीफोन पर बातचीत की. इन संवादों ने दोनों देशों के रिश्तों में सुधार और आगे की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई है.
वांग यी ने आगे कहा कि दुनिया की दो प्रमुख शक्तियों के रूप में चीन और अमेरिका को आपसी संवाद और सहयोग को और बढ़ाना चाहिए. इससे न केवल गलतफहमियों और गलत आकलनों से बचा जा सकेगा, बल्कि टकराव और टकराहट की स्थिति से भी बचाव होगा. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि दोनों देशों को आपसी लाभकारी सहयोग को प्रोत्साहित करते हुए वैश्विक स्तर पर बड़ी शक्तियों की साझा जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
प्रेमी की शादी पर तिलमिलाई प्रेमिका दुल्हन` के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक चीखों से गूंजा मंडप
चिकन्स नेक: भारत की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक क्षेत्र
रवींद्र जडेजा के साथ हो गया मजेदार हादसा, अपील के चक्कर में अचानक गिर पड़े मैदान पर; देखिए VIDEO
डेब्यू फिल्म 'विजय' में बिकिनी सीन करते समय मैं पूरी तरह सहज थी, वजह थे यश चोपड़ा : सोनम खान
ओबीसी का हक छीने बिना मिलेगा मराठा को आरक्षण: मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल