लातूर, 4 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Kanpur की घटना के बाद देशभर में “आई लव मोहम्मद” और “आई लव महादेव” जैसे बैनर लेकर रैलियां निकल रही हैं. लेकिन इस माहौल के बीच Maharashtra के लातूर से एक अलग ही संदेश दिया गया है. यहां लोगों ने ‘हम सब एक हैं’ का पैगाम देते हुए सर्वधर्म समभाव का प्रदर्शन किया.
लातूर शहर के गांधी चौक पर सद्भावना मंच की ओर से यह अनोखा प्रदर्शन आयोजित किया गया. लोगों ने हाथों में खास बैनर लिए थे, जिन पर लिखा था. आई लव मोहम्मद,आई लव महादेव, आई लव बुद्ध, आई लव संविधान,आई लव इंडिया और आई लव जीजस. यह दृश्य देखने वाला था, जब सभी धर्मों और विचारों के प्रतीक एक साथ एक ही मंच पर दिखे.
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमारा मकसद किसी धर्म को बड़ा या छोटा दिखाना नहीं है, बल्कि सब धर्मों को बराबरी का सम्मान देना है. इसी से देश में भाईचारा और शांति बनी रहेगी.
इस पहल को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया. सभी का कहना था कि मतभेद छोड़कर अगर हम सब एकजुट हों तो देश और मजबूत होगा. लातूर से उठी यह पहल सिर्फ Maharashtra ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एकता और सद्भाव का संदेश दे रही है.
प्रदर्शन करने वाले युवक ने कहा कि आज हम लातूर सद्भावना मंच की तरफ से सर्व जाति धर्म के लोग एकत्र हुए हैं. देश में करीब 10 साल से देश की Government और आरएसएस के लोगों ने माहौल खराब किया है. Government जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रही है. चुनाव के माहौल में कुछ न कुछ सिगूफा लेकर हिंदू और मुसलमान के बीच दंगा करवाते हैं. लातूर में शांति और सद्भावना बनाए रखने के लिए हम सब एकत्र हुए हैं.
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. इसीलिए हम एकता का परिचय देने के लिए एक जगह जमा हुए हैं. प्रदर्शनकारी ने कहा कि लातूर सद्भावना मंच से देश में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने के लिए धर्म गुरु ने लोगों को एकता का संदेश दिया.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
दार्जिलिंग: भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने सीएम ममता बनर्जी से 'राज्य स्तरीय आपदा' घोषित करने की मांग की
टी20 सीरीज: बांग्लादेश ने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया
यूपी : एनसीआरबी 2023 में यूपी के बेहतर प्रदर्शन की पूर्व डीजीपी ने की तारीफ
मणिपुर : असम राइफल्स को बड़ी सफलता, जिरीबाम में शक्तिशाली आईईडी किया निष्क्रिय
मध्य प्रदेश के सीधी में ब्यूटी पार्लर में मिला दुर्लभ रेड सैंड बोआ सांप