Mumbai , 26 अक्टूबर . Bollywood Actress आलिया भट्ट को हाल ही में पति रणबीर कपूर, बेटी राहा कपूर और फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ Mumbai एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान मीडिया ने उनकी तस्वीरें खींचनी चाही तो वह बेटी राहा कपूर का चेहरा छुपाती दिखाई दीं.
इसका वीडियो social media पर वायरल हो गया. इस वीडियो में आलिया भट्ट राहा को गोद में लिए और चेहरा छिपाते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखाई दे रही हैं. रणबीर कपूर और करण जौहर भी इस दौरान नजर आए.
गौरतलब है कि पहले भी आलिया भट्ट राहा कपूर के साथ पब्लिक प्लेस में दिखाई दी हैं, लेकिन तब वह राहा का चेहरा नहीं छुपाती दिखाई दीं. यही वजह है कि यह वीडियो social media पर वायरल है.
इस पर बहुत से लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, “आलिया राहा का फेस क्यों छिपा रही हैं?” एक प्रशंसक ने लिखा, “बहुत प्यारी मां और बेटी.” एक अन्य ने लिखा, “एक खूबसूरत और प्यारा परिवार. मैं उनके लिए खुशी की कामना करता हूं.”
कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट ने social media पर दीपावली की तस्वीरें भी शेयर कीं. Actress ने इंस्टाग्राम पर अपनी और मां सोनी राजदान की दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में जहां सोनी राजदान अपनी बेटी को गले लगाती हुई दिखाई दीं. वहीं, दूसरी तस्वीर में मां-बेटी की जोड़ी डिनर पर खूब हंसती हुई दिखीं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली जोड़ों में से एक बने हुए हैं. अपने परिवारों के साथ दीपावली मनाने के कुछ ही दिनों बाद उन्हें Mumbai में फोटोग्राफर्स का गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए अभिवादन करते देखा गया.
आलिया भट्ट बहुत जल्द यशराज फिल्म्स के बैनर तले अपनी एक्शन-स्पाई फिल्म ‘अल्फा’ में दिखाई देंगी. इसमें बॉबी देओल और शरवरी वाघ भी हैं. इसके साथ ही वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग भी कर रही हैं. इसमें वह रणबीर और विक्की कौशल के साथ दिखाई देंगी. यह फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

Bihar Election 2025: तेज प्रताप का अपने छोटे भाई तेजस्वी पर सीधा हमला, बोले- CM कौन बनेगा, यह बिहार की जनता तय करेगी

थार की हनक, पावर का पागलपन, बेटियों से बेशर्मी... हत्या का आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर कौन है

पूर्व केंद्रीय मंत्री की पोती, हरियाणा के पूर्व सांसद की बेटी... क्या राजनीति में एंट्री लेने जा रही कुदरत

नोएडा: ओखला बर्ड सैंक्चुरी से प्रवासी पक्षियों ने मोड़ा मुंह, भोजन पर भी संकट, जानिए ऐसा क्या हो गया

न खुदा मिला न विसाल-ए-सनम! F-35 लड़ाकू विमान बनाम S-400 सिस्टम... अमेरिका-रूस में बुरे फंसे तुर्की के खलीफा एर्दोगन?




