New Delhi, 14 अगस्त . 15 अगस्त को पंचायत प्रतिनिधि लाल किले पर आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे. इस समारोह में देश के अलग-अलग हिस्सों से शामिल होने आए पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए.
Himachal Pradesh के कुल्लू जिले के बक्खन के प्रधान मिथलेश कुमार ने कहा कि 15 अगस्त के उपलक्ष्य में हमें विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया जाना गर्व की बात है. इससे पहले जब राष्ट्रीय पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, तब भी मैं दिल्ली आया हुआ था. हम लोगों को बुलाए जाने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहेंगे. प्रदेश की सरकार ने यहां आने के लिए काफी बेहतर प्रबंध किए. इसके लिए हम State government का भी धन्यवाद करना चाहेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना का हमारे गांव में सभी को लाभ मिला है. हमारी कोशिश अपने गांव को सुंदर और विकसित बनाने की है.
जम्मू-कश्मीर की सफीना बेग ने कहा कि मैं बारामूला की जिला विकास समिति की चेयरमैन हूं. मैं पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने हम लोगों को विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया है. जब से जम्मू-कश्मीर में पंचायत सिस्टम लागू हुआ है, तब से वहां बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिला है. पीएम मोदी का विजन जम्मू-कश्मीर को आगे बढ़ाना है और इसके लिए लगातार वो काम भी कर रहे हैं. हमारे जिले में 402 पंचायतें हैं और इसमें हमने तमाम विकास के काम किए हैं. सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, वो जमीन पर लागू की गई हैं. जम्मू-कश्मीर में अमन चैन लौटा है और आम लोगों को राहत मिली है.
भरत भूषण ने कहा कि मैं जम्मू जिला परिषद का चेयरमैन हूं और भाजपा का कार्यकर्ता भी हूं. मैं पूरे जम्मू की तरफ से देश को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. यहां जो भी लोग आए है, वो पंचायत से जुड़े हुए लोग हैं, जो जमीन पर काम करते हैं. इनको 15 अगस्त पर बुलाना बड़ी बात है. यह काम केवल पीएम मोदी ही कर सकते हैं. केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, वो सब वहां पर पहुंची हैं.
पंजाब के पटियाला जिले के बलकार सिंह ने कहा कि मैं पिंड गांव का सरपंच हूं. मुझे अच्छा लगा कि पीएम मोदी ने हम लोगों को याद किया. गांव के सरपंचों को बुलाए जाने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. पीएम मोदी ने जो पहल की है, वो सराहनीय कदम है. हम उनका धन्यवाद करते हैं.
पंजाब के मोही कलां गांव की सरपंच रणबीर कौर ने कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाना हमारे लिए गौरव की बात है. मैं बहुत खुश हूं और मैं महिलाओं को संदेश देना चाहती हूं कि वे घर पर न बैठें, बाहर निकलें और दुनिया को जानें.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
विष मैन की कहानी: अनगिनत काटने के बाद भी बेअसर, देखें वीडियो!
ENG VS IND 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से खुश हुए सिक्सर किंग युवराज, कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर जुल्म: “पेड़ छू लिया तो फल नहीं आएंगे”, ऐसी अफवाहें फैलाई जाती थीं!
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब