हैदराबाद, 6 मई . सनराइर्स हैदराबाद (एसआरएच) के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ रेस से बाहर होने के बाद स्पष्ट किया है कि उनकी टीम की बल्लेबाजी शैली स्वाभाविक रूप से आक्रामक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद की परिस्थितियां उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थीं और बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहीं.
विटोरी ने कहा, “मैंने निश्चित रूप से यह नहीं कहा था कि मैं आक्रामक अप्रोच का समर्थन कर रहा हूं. मैंने कहा था कि हम परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हैं और इस साल हालात वैसे नहीं थे, जैसे हमने उम्मीद की थी. अगर आप पिछले साल देखें तो यहां कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले हुए थे.
उन्होंने कहा,”इस बार की पिचें थोड़ी अलग रही हैं. यह चुनौतीपूर्ण और बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थीं. हमने हमेशा से परिस्थितियों को समझने, मैच को पढ़ने और हर स्थिति में सही निर्णय लेने की बात की थी. मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी स्वाभाविक रूप से आक्रामक हैं, लेकिन इस सीजन का मकसद यही रहा कि हर दिन के लिए जरूरत क्या है, उसे समझें.”
इस सीजन हैदराबाद अब तक छह मैचों की मेजबानी कर चुका है और कुल 11 पारियों में से चार बार टीमें 200 का स्कोर पार कर चुकी हैं, जबकि पिछले साल 12 पारियों में सात बार ऐसा हुआ था. विटोरी के अनुसार इस बार की पिचें गेंदबाज के लिए अधिक मुफीद रही हैं.
उन्होंने कहा, “यहां दो पिचें ऐसी हैं, जहां 250 से ऊपर का स्कोर बना. लेकिन बाकी चार पिचें तेज गेंदबाजों के अधिक अनुकूल रही हैं. स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद नहीं रही, लेकिन नई गेंद थोड़ा चिपचिपी रही और उस पर शॉट लगाना मुश्किल रहा है. यहां गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी. आईपीएल में दुनिया के कुछ बेहतरीन नई गेंद के गेंदबाज हैं और उन्होंने इन हालात का भरपूर फायदा उठाया.”
दस मुकाबलों में सिर्फ तीन जीत के साथ एसआरएच को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मैच जीतना रूरी था. डीसी को 133 पर 7 तक सीमित कर उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पहली पारी के बाद बारिश आ गई, जिससे विटोरी को काफी निराशा हुई.
उन्होंने कहा, “बिलकुल, यह निराशाजनक है. हम यहां उम्मीदों के साथ आए थे. हालांकि पूरे सीजन हमने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रखी. मैंने कई बार कहा है कि हम पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. आज हमने एक संपूर्ण प्रदर्शन की शुरुआत की थी, इसलिए इसे पूरा न कर पाना काफी हताशाजनक है. लेकिन यही क्रिकेट है.”
पैट कमिंस के नई गेंद से शानदार स्पैल ने एसआरएच को मजबूत शुरुआत दिलाई. उन्होंने पावरप्ले में डीसी के टॉप ऑर्डर को तोड़ा और सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने पहला ओवर डाला क्योंकि मोहम्मद शमी को बाहर रखा गया.
शमी ने नौ मुकाबलों में छह विकेट लिए हैं और उनका औसत 56.16 व स्ट्राइक रेट 11.23 का रहा है. विटोरी ने कहा कि शमी को बाहर रखने का फैसला परिस्थितियों के आधार पर लिया गया. उन्होंने कहा, “शमी के लिए अब तक का सीजन मुश्किल रहा है. लेकिन उन्होंने पीछे काफी मेहनत की है. हमने देखा कि इस हैदराबाद की पिच पर हमारे लिए यह टीम संयोजन सबसे बेहतर है. अगर आप कमिंस के कुल प्रदर्शन को देखें तो वह विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने हमारे लिए कई भूमिकाएं निभाई हैं. टीम के चयन के अनुसार वह खुद को ढालते आए हैं.”
विटोरी ने कहा, “मुझे लगता है आज शायद दूसरी बार उन्होंने पहला ओवर डाला और आप देख सकते हैं कि जब उन्हें नई गेंद मिलती है तो पता लगता है कि क्यों वह टेस्ट क्रिकेट में इतने असरदार हैं. उनके लिए अच्छा रहा कि वह आज इस तरह गेंदबाजी कर पाए और टीम का शानदार नेतृत्व किया. उम्मीद है कि यह प्रदर्शन बाकी बचे तीन मुकाबलों में भी जारी रहेगा.”
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
हॉकी इंडिया के पूर्व कोच को हार्ट अटैक, अपोलो हॉस्पिटल में ICU में कराए गए भर्ती ˠ
सुनील गावस्कर की गंभीर ने लगाई क्लास, कहा- जिनके घऱ शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं...
Mumbai University Admissions 2025-26: Online Registration for UG and PG Courses Begins May 8
एक रात और 70 मर्द.. मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है… दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आप बीती… ˠ
स्वामी विवेकानंद अंडर 20 पुरुष एनएफसी: कर्नाटक ने अंडमान और निकोबार को 10 गोल से हराया, गुजरात विजयी