New Delhi, 17 अक्टूबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर सुशासन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने को तैयार है.
उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में वोट करेगी. बिहार की जनता को विकास पसंद है, और पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
से बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि गलत सूचना और झूठे आख्यान फैलाने वालों का पर्दाफाश किया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से एसआईआर और घुसपैठिए को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य वैध मतदाताओं की सुरक्षा और अवैध मतदाताओं की पहचान करना है. कुछ लोग काल्पनिक भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी सच्चाई उजागर हो चुकी है. बिहार की जनता बहुत समझदार है.
उन्होंने विपक्ष पर झूठे दावों के आधार पर माहौल बनाने का आरोप लगाया. महागठबंधन की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए नकवी ने कहा कि बिहार के चुनावी रण में बड़े-बड़े दावे करने वाले, रैलियां और जुलूस निकालने वाले आज मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. उनकी स्थिति ‘ख्वाहिश एक, खानदान अनेक’ जैसी है.
नकवी ने महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को नाकाम पार्टी बताते हुए कहा कि डिफॉल्टर और बार-बार बेनकाब होने वाले लोग अब बिहार की जनता को गुमराह नहीं कर सकते.
उन्होंने कर्तव्य पथ पर दीपावली के आयोजन को लेकर उत्साह जताया. उन्होंने कहा कि यह नया India है, जो विकास और विश्वास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. कर्तव्य पथ पर जलने वाले लाखों दीप इस भावना का प्रतीक और प्रमाण होंगे.
बिहार में दो चरणों में मतदान आयोजित कराए जाएंगे. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होंगे. जबकि, 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
किसान, गरीब, महिला और वंचित वर्गों की सरकार है मप्र सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जिला प्रशासन ने दीपावली पर पटाखा विक्रेताओं और नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश किया जारी
बिहार चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पांच नामों का ऐलान
मप्र में धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़, इंदौर में 500 करोड़ और भोपाल में 800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार
धनतेरस के मौके पर पुलिस ने किया पैदल गश्त, ज्वेलरी दुकानों और बाजारों पर खास नजर