Patna, 22 अक्टूबर . लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाली इस पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर को ‘नहाए खाए’ के साथ होगी. 26 अक्टूबर को ‘खरना’, 27 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर यह पर्व समाप्त होगा.
छठ पूजा को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, क्योंकि व्रती 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखते हैं. इस पर्व में सूर्य और छठी मैया की उपासना की जाती है, जो भक्तों के लिए आस्था और समर्पण का प्रतीक है.
Patna में इस महापर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्था में जुटी हैं ताकि घाटों पर लोगों को परेशानी न हो और वे छठ पूजा कर सकें.
नगर निगम के अधिकारी मनोज कुमार ने से बात करते हुए बताया कि कई गंगा घाटों को चिह्नित कर कार्य किया जा रहा है. बांस घाट पर गंगा के जलस्तर में कमी के कारण बैरिकेटिंग में कुछ चुनौतियां हैं, लेकिन ‘नहाए खाए’ से पहले सभी घाट सुरक्षित कर लिए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि घाटों पर लाइट, पार्किंग, मेडिकल टीम, पेयजल, चेंजिंग रूम और बाथरूम की व्यवस्था की जा रही है. बांस घाट पर व्रतियों को गंगा तक पहुंचने के लिए मात्र 700 मीटर पैदल चलना होगा.
मनोज कुमार ने बताया कि घाटों पर मजदूरों के साथ मशीनों को भी लगाया गया है, जिससे जल्द से जल्द काम पूरा किया जा सके. एक से दो दिन में रास्ते को सही कर दिया जाएगा. बाढ़ की वजह से घाटों पर कटान ज्यादा हो गई थी, उसको सही कराया जा रहा है. पानी की गहराई को देखते हुए सूचना बोर्ड भी लगाया जाएगा जिससे लोग गहरे पानी में न जाएं.
जिला प्रशासन ने भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं, ताकि यह पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो. हर घाट पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. हर घाट पर सिविल कपड़े में Police प्रशासन को तैनात किया जाएगा.
–
–एसएके/डीएससी
You may also like

ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार धनुष स्टारर फिल्म 'इडली कढ़ाई', नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी दमदार फिल्म

Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के उपाय, कहा इस` फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ

अब प्री-IPO में निवेश नहीं कर पाएंगे म्यूचुअल फंड्स, SEBI ने लगाई रोक; जानें कारण

यही जिंदा गाड़ देंगे... रायबरेली में अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान ने युवक को धमकाया

ठेला पलटा और कर दी युवक की पिटाई... अयोध्या रामजन्मभूमि के एक्जिट गेट पर सिपाही की दबंगई, वीडियो वायरल




