चेन्नई, 12 मई . निर्देशक राम देसिन की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘बैड बॉय कार्तिक’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर निर्माताओं ने यह जानकारी दी. फिल्म में तेलुगू स्टार नागा शौर्य मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस श्री वैष्णवी फिल्म्स ने एक्स हैंडल पर इसकी घोषणा की. शूटिंग पूरी होने की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, “शूटिंग पूरी हो चुकी है, धमाकेदार शुरुआत के लिए तैयार हो जाइए. नागा शौर्य की ‘बैड बॉय कार्तिक’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है! रिलीज की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.”
श्री वैष्णवी फिल्म्स के बैनर तले श्रीनिवास राव चिंतलापुडी ने इस अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर का निर्माण किया है.
फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में जारी किया था, जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
सूत्रों ने बताया था कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी साथ-साथ चल रहा था.
फिल्म में अभिनेता नागा शौर्य के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री विधि हैं. फिल्म में नागा के किरदार का नाम समुथिरकानी वरदा रेड्डी है. नागा और विधि के अलावा फिल्म में नरेश, साईकुमार, वेनेला किशोर, माइम गोपी, श्रीदेवी विजय कुमार, और वेनेला किशोर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी रसूल एलोरे ने की है और संगीत हैरिस जयराज ने तैयार किया है.
दिलचस्प बात है कि हैरिस जयराज लंबे समय के बाद इस फिल्म के जरिए तेलुगू सिनेमा में वापसी करने जा रहे हैं. सुप्रीम सुंदर और पृथ्वी ने कोरियोग्राफ किए गए फाइट सीक्वेंस को तैयार किया है.
फिल्म के डांस को प्रभु देवा के भाई राजू सुंदरम, शोबी मास्टर, विजय पोलंकी और सिरीश ने कोरियोग्राफ किया है. फिल्म के गीतों के बोल चंद्र बोस, रामजोगय्या शास्त्री, कसारला श्याम और कृष्णकांत ने लिखे हैं.
–
एमटी/एकेजे
You may also like
पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारना बड़ी उपलब्धि : विधायक संजय उपाध्याय
पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, मस्जिदों पर हमले का आरोप बेबुनियाद: इकबाल कादिर
Social Media में फेमस होने के लिए इस नवविवाहित जोड़े ने किया कुछ ऐसा कि वायरल हो गया Video...
जबलपुर : युवती की हत्या से पर्दा उठा, अब्दुल ने उतारा था मौत के घाट
केंद्रीय मंत्री शिवराज रायपुर पहुंचे, भाजपा नेताओं ने किया आत्मीय स्वागत