अंबाला, 10 मई . हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान के हमलावर रवैये पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भारत हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने पाकिस्तान की तुलना एक कमजोर पहलवान से की, जो अखाड़े में उछल-कूद तो करता है, लेकिन जब समय आता है, तब तगड़ा पहलवान उसे धोबी पछाड़ देता है.
विज ने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान सोचता है कि उनके मांगे हुए ड्रोन और पतंग जैसे हथियारों से भारत डर जाएगा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “कुछ ड्रोन में तो ये बारूद डालना भी भूल गए. ये सिर्फ दिखावा करना चाहते हैं. भारत की सैन्य ताकत पाकिस्तान के हर हमले को हवा में ही नाकाम कर देती है. हमारे पास जवाबी हमले की पूरी क्षमता है. जब हम हमला करेंगे, तब तुम कहां जाओगे?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान की सफलता पर बोलते हुए विज ने कहा कि भारत में बने हथियार आज दुनिया में अपनी धाक जमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले यह गलतफहमी थी कि विदेशी हथियार ही बेहतर होते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने देश के विशेषज्ञों को प्रोत्साहित किया. आज हम एक से बढ़कर एक हथियार बना रहे हैं, और दुनिया हमसे इन्हें खरीदने आ रही है. भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत ने न केवल रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की साख भी मजबूत की है.
पाकिस्तान की ओर जाने वाले सिंधु नदी के पानी को लेकर अनिल विज ने कहा कि यह नदी भारत की प्राचीन सभ्यताओं का आधार रही है. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो जैसी सभ्यताएं इसी नदी के किनारे पनपीं. सिंधु नदी हमारी धार्मिक नदी है. “
विज ने हाल ही में टीवी चैनलों से सायरन की आवाज न बजाने की अपील की थी, जिस पर आज उन्होंने बयान दिया. उन्होंने कहा कि सायरन की आवाज से असमंजस की स्थिति पैदा हो रही थी, क्योंकि लोग इसे युद्ध के सायरन से जोड़ रहे थे. विज ने सभी न्यूज चैनलों का आभार जताते हुए कहा, “मेरे छोटे से आग्रह पर सभी चैनलों ने सायरन की आवाज बंद कर दी. इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं.”
–
एकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में स्टॉक की जांच करने पहुंचे आला अधिकारी
पाक की मदद करने पर संजय निरुपम ने भारतीय नागरिकों से कभी तुर्कीये नहीं जाने को कहा
रायुडू ने कोहली से टेस्ट प्रारूप में खेलना जारी रखने की अपील की
आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारतीय सेना ने अपना काम कर दिया : तारिक अनवर
Govt Bank Vacancy 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक में भर्ती, लोकल बैंक ऑफिसर की 400 वैकेंसी, देख लें कितनी मिलेगी सैलरी