कोलकाता, 15 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के कई जिलों में वक्फ संशोधन कानून के दौरान हुई हिंसा के लिए भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने सीएम ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बंगाल की अस्मिता और हिंदू संस्कृति पर लगातार हमले हो रहे हैं और ममता सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.
समाचार एजेंसी से मंगलवार को बंगला नववर्ष के अवसर पर बात करते हुए समिक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल और बंगाली के रग-रग में यह नववर्ष जुड़ा हुआ है, लेकिन इस बार का नववर्ष एक शोक में बदल गया है. हमारी हिंदू मां-बहनों को लक्ष्मी मैया की पूजा छोड़कर घर-द्वार से भागना पड़ रहा है. उनका उत्पीड़न हो रहा है, बच्चों को मारा गया है, घर फूंक दिए गए हैं, दुकानों को लूट लिया गया है. ऐसे माहौल में हम नववर्ष कैसे मनाएं? अगर हम आज नहीं जागे तो पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश बन जाएगा. हमें एकजुट होकर इस स्थिति का मुकाबला करना होगा.
भांगड़ में हाल ही में हुई आगजनी और हिंसा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि आज बंगालियों के लिए नववर्ष अशुभ बन गया है और इसकी जिम्मेदार तृणमूल कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति है. सरकार उपद्रवियों का खुलकर समर्थन कर रही है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौलानाओं से प्रस्तावित मुलाकात पर भी समिक भट्टाचार्य ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ममता दीदी के पास हिंदुओं से मिलने का समय नहीं है, जिनको बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या समेत कट्टरपंथी मुसलमानों ने नुकसान पहुंचाया है. वह ये सब 30 फीसदी मुस्लिम वोट के लिए कर रही हैं. ममता बनर्जी की राजनीति ‘विभाजन और धार्मिक ध्रुवीकरण’ पर आधारित है. ईद के दिन उनके मंच से दिया गया उकसाने वाला बयान ही इन घटनाओं की जड़ में है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के हालिया बयानों पर कटाक्ष करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि दिल्ली की गर्मी से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. मेरी सलाह है कि वह मट्ठा पीकर, थोड़ा आराम करें. एक नहीं, दो गिलास मट्ठा पीजिए और चैन की नींद सोइए.
–
पीएसके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
PM Kisan 20th Installment : क्या आपको मिलेंगे 2000 रुपए? जून में आने वाली PM Kisan किस्त पर आया बड़ा अपडेट
ITR फाइलिंग 2025-26: जल्द जारी होंगे ऑनलाइन ITR फॉर्म, जानिए किन बातों का रखें ध्यान
Premanand Maharaj Advice :प्रेमानंद महाराज ने दिया व्यक्ति की चिंता पर गहरा आध्यात्मिक जवाब
अरशद वारसी Bday: 21 साल पहले…एक्टर ने बदला था अपने किरदार का नाम, मिली शोहरत; एक दिलचस्प कहानी जानें
Rajasthan: दीया कुमारी के लिए ऐसा क्या कह दिया खाचरियावास ने की विरोध में उतर गया उनका ही समाज, माफी की कर डाली मांग...