नई दिल्ली, 2 मई . पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपनी लगातार छठी जीत हासिल करने के बाद अंक तालिका में टॉप स्थान पर कब्जा कर लिया है. एमआई ने आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हरा दिया.
आईपीएल के इतिहास में तीन बार ऐसे मौके आए हैं जब एमआई ने एक सीजन में लगातार छह जीत हासिल की. उन्होंने सबसे पहले सीजन 2008 में ऐसा किया था. इसके बाद सीजन 2017 में भी उन्होंने ऐसा ही किया. इसके बाद मौजूदा सीजन में भी शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद उनकी गाड़ी अब सरपट दौड़ रही है.
खास बात यह है कि जब भी एमआई ने पांच या उससे ज्यादा जीत लगातार हासिल की है, तब-तब वे फाइनल (सीजन 2008 को छोड़कर) में पहुंचने में कामयाब रहे हैं.
एमआई ने आईपीएल 2025 के 50वें मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. यह 17वीं बार ऐसा हुआ है जब इस टीम ने 200 प्लस का टारगेट सफलतापूर्वक डिफेंड किया और इतना लक्ष्य सेट करने के बाद एक भी मैच नहीं हारा. यानी पहले बैटिंग करते हुए 200 प्लस रन बनाने के बाद जीत के मामले में एमआई का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड है.
एमआई ने यह मैच 100 रनों के बड़े अंतर से जीता. यह रनों के मामले में उनकी तीसरी सबसे बड़ी जीत है. एमआई की सबसे बड़ी जीत 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आई थी, जब उन्होंने 146 रनों से मैच जीता था. इसके बाद वे 2018 में भी केकेआर को उनके ही मैदान पर 102 रनों से हरा चुके हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम अब 11 मैचों में 7 जीत के बाद 14 अंक हासिल करने के बाद टॉप पर है. दूसरे स्थान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी इतने ही अंक हैं लेकिन एमआई का रन रेट बेहतर है. 10 टीमों में केवल एमआई ही एक ऐसी टीम है जिसका नेट रन रेट प्लस एक अंक से ऊपर है.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी के फैसले से UNSC में बवाल, तुरंत बैठक की योजना
वाघा बॉर्डर से सिर्फ इन लोगों को ही एंट्री दे रहा है पाकिस्तान, जानिए
जो काम योगी-मोदी इतने सालों में नहीं कर पाया वह पौवा पीकर ड्राइवर ने कर दिखाया 〥
पारदर्शिता के साथ जिले में की जाए युक्तियुक्त करण की कार्यवाही : कलेक्टर
जांजगीर : निवर्तमान कलेक्टर आकाश छिकारा को दी गई भावपूर्ण विदाई