तिरुवनंतपुरम, 12 नवंबर . कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट को लेकर केंद्र Government पर निशाना साधा. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की है.
वेणुगोपाल ने Wednesday को सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी के खिलाफ सचिवालय तक कांग्रेस के विरोध मार्च की शुरुआत की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट को ‘गंभीर सुरक्षा चूक’ बताया. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह विस्फोट Prime Minister और गृह मंत्री की नाक के नीचे हुआ है, इसलिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए.
पत्रकारों से बातचीत में केसी वेणुगोपाल ने कहा, “यह राष्ट्रीय राजधानी में हुआ है. यह गंभीर सुरक्षा चूक है. हमारे गृह मंत्री संसद में हमेशा कहते रहते हैं कि यहां कोई विस्फोट और दंगे नहीं हुए हैं. वे हर बार झूठ बोलते हैं. अब उनकी आंखों के सामने, उनके कार्यालय के पास यह विस्फोट हुआ है. उचित जांच होनी चाहिए और देश को असली कारण बताया जाना चाहिए.”
बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आप पिछले चुनावों से देख रहे हैं कि चुनाव आयोग आंकड़े जारी नहीं कर रहा है. आमतौर पर यह उसी रात प्रकाशित होता था. अब वे लिंग-विशिष्ट मतदाता आंकड़े जारी नहीं कर रहे हैं. चुनाव आयोग एक समझौतावादी आयोग है. हमने इसे कई बार स्थापित किया है.”
बिहार में दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ. 6 नवंबर को पहले चरण में करीब 65.08 प्रतिशत और 11 नवंबर को दूसरे चरण में 69.12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. 14 नवंबर को मतगणना होगी.
कई एग्जिट पोल में एनडीए को करीब 130-160 सीटें, जबकि महागठबंधन को 70-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 14 नवंबर को ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस दल को कितनी सीट मिलेंगी.
–
एससीएच/वीसी
You may also like

Exit Poll के बाद महागठबंधन की चिंताएँ बढ़ीं, विधायकों को बिहार से बंगाल शिफ्ट करने की योजना

जय हो भजनलाल जी की ! भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के 13 कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई –

दुनिया की सबसे छोटी पेन ड्राइव, मोबाइल-लैपटॉप से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्टोरेज भी बंपर

दिल्ली में कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी की पहचान हुई, धमाके से पहले मस्जिद गया था उमर उन नबी

SUV मार्केट में मचने वाला है धमाल! दिसंबर में आएगी नई Kia Seltos, Creta और Grand Vitara से होगी टक्कर




