चंडीगढ़, 8 सितंबर . पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. इस बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और पंजाब में आई बाढ़ से निपटने के लिए पीएम मोदी से 20 हजार करोड़ रुपए के पैकेज की अपील की है.
Prime Minister Narendra Modi के पंजाब दौरे को लेकर सुखबीर बादल ने कहा, “यह अच्छी बात है कि पीएम मोदी Tuesday को पंजाब आ रहे हैं. मैं उनसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि पंजाब के लिए कम से कम 20 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देकर जाएं. पंजाब का भारी नुकसान हुआ है.”
उन्होंने कहा कि अब तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली, जबकि हर जगह पंजाब के बहादुर लोग खुद ही राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.
सुखबीर बादल ने कहा, “जहां-जहां तटबंध टूटे, वहां लोगों ने खुद को और एक-दूसरे को बचाया. हर गांव अपनी क्षमता के अनुसार सेवा कर रहा है, लेकिन यह काम सरकार का था. ऐसे वक्त में शिरोमणि अकाली दल ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली है और लोगों की मदद कर रहा है.”
उन्होंने बताया कि पिछले 25 दिनों में जहां भी जरूरत पड़ी, शिरोमणि अकाली दल ने आर्थिक मदद दी. उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने लाखों लीटर डीजल दिया है और 500 ट्रक पशु चारा अलग-अलग क्षेत्रों में भेजे हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी ने 500 फॉगिंग मशीनें खरीद ली हैं, जिससे हर गांव में वॉलंटियर्स फॉगिंग का काम करेंगे ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि 125 डॉक्टर्स की टीम तैयार की गई है, जो फ्री चेकअप और दवाइयां देंगी.
किसानों की मदद के लिए भी अकाली दल ने कदम उठाए हैं. सुखबीर बादल ने कहा, “हम एक लाख एकड़ के बीज की व्यवस्था तैयार कर रहे हैं ताकि जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है, उन्हें दोबारा खेती करने में मदद मिल सके.”
अकाली दल अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य के कई इलाकों में पानी अब भी जमा है और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
एनडीए उम्मीदवार 15 से 18 अक्टूबर के बीच करेंगे नामांकन : दिलीप जायसवाल
कैंसर से जंग में नए शोध से बंधी आस, बिना सर्जरी के इलाज की कोशिश
महाराष्ट्र : ठाणे में भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चे पर सांसद नरेश म्हास्के का तीखा प्रहार, राजन विचारे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली की गर्मी में निकला मोहम्मद सिराज का दम, फिर मिला राजाओं जैसा ट्रीटमेंट, दिनेश कार्तिक का कमेंट वायरल
ग्रेटर नोएडा में अवैध पटाखा कारोबार का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार