बीजिंग, 12 मई . इस साल के पहले चार महीनों में चीन में वाहनों का उत्पादन और बिक्री दोनों एक करोड़ से अधिक रही, जो इतिहास में पहली बार है. चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ ने सोमवार को ये आंकड़े जारी किए.
आंकड़ों के अनुसार, इस साल के पहले चार महीनों में चीन में वाहनों का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 1 करोड़ 1 लाख 75 हजार और 1 लाख 60 हजार थी, जो पिछले साल की इसी अवधि से 12.9 प्रतिशत और 10.8 प्रतिशत अधिक है.
इनमें नवीन ऊर्जा वाहनों का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 44 लाख 29 हजार और 40 लाख थी, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 48.3 फीसदी और 46.2 फीसदी ज्यादा है. नए वाहनों की बिक्री में नवीन ऊर्जा वाहनों का अनुपात 42.7 प्रतिशत रहा.
आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी से अप्रैल तक वाहनों का निर्यात 19 लाख 37 हजार रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 6 प्रतिशत है. इनमें नवीन ऊर्जा वाहनों का निर्यात 6 लाख 42 हजार था, जिसकी वृद्धि दर 52.6 फीसदी है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
13 मई से 4 राशियों को मिलेगी हर दुख से आजादी, माँ लक्ष्मी पधार रही इनके घर
यह है भारत का ऐसा मंदिर जहां प्रसाद के रुप में चढ़ाते हैं 'चॉकलेट',जरूर जाने
सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत….
Navya Naveli Nanda: बॉलीवुड में नहीं, बनना चाहती हैं एक सफल उद्यमी
आज का वृषभ राशिफल, 13 मई 2025 : कार्यक्षेत्र पर विवाद से रहें दूर, नारायण कवच का करें पाठ