अगली ख़बर
Newszop

'बिहार में एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन', तेजस्वी यादव ने पूछे सवाल

Send Push

Patna, 28 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के Chief Minister उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए पर निशाना साधा है. उन्होंने एनडीए की तरफ से आधिकारिक तौर पर Chief Minister उम्मीदवार घोषित न किए जाने पर भी सवाल उठाए.

तेजस्वी यादव ने Tuesday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महागठबंधन की तरफ से Chief Minister का चेहरा घोषित है. हम पूछना चाहते हैं कि एनडीए की तरफ से Chief Minister का चेहरा कौन होगा.

उन्होंने बताया कि अगले पांच साल के लिए महागठबंधन का घोषणापत्र भी Tuesday को जारी हो जाएगा. इसके साथ ही, तेजस्वी यादव ने पूछा, “एनडीए का घोषणापत्र अब तक क्यों नहीं आया है? वे बिहार को कैसे आगे बढ़ाएंगे? उनका विजन क्या है?”

राजद नेता ने यह भी दावा किया कि बिहार में एनडीए Government अब तक जितनी योजना लाई है, वह तेजस्वी यादव की नकल करके लागू की गई हैं.

उन्होंने कहा, “एनडीए के दलों के पास बिहार के लोगों के लिए कहने और करने को कुछ नहीं है. हम अपना विजन और रोडमैप बता रहे हैं. हमारी स्पष्ट सोच है कि बिहार को नंबर-वन बनाना है. एनडीए के लोग सिर्फ गाली देने और नकारात्मक राजनीति में जुटे हुए हैं.”

राजद नेता तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि उनका चुनावी अभियान जारी है और वे बिहार के कोने-कोने में जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “इस बार बिहार के लोग बदलाव के मूड में हैं. यह हमने पहले भी कहा है और यहां की स्थिति भी सभी ने देखी होगी.”

उन्होंने छठ पूजा के लिए बिहार आने वाले यात्रियों को हुई परेशानियों का हवाला देते हुए Government पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार के लोग जो राज्य के बाहर काम करते हैं और छठ के दौरान घर लौटे थे, वे दयनीय स्थिति में वापस आए. यह देखना दुखद था. रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि 12 हजार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, लेकिन देखिए कि कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर यात्रा करने के लिए मजबूर हुए. वे विशेष ट्रेनें कहां गईं?”

डीसीएच/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें