मुंबई, 4 मई . फिल्म निर्माता बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर की मां निर्मल कपूर के निधन से कपूर परिवार में शोक की लहर है. शनिवार को उनके अंतिम संस्कार में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए और नम आंखों से अंतिम विदाई दी. बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर दिवंगत मां की प्रार्थना सभा की जानकारी दी.
निर्मल कपूर के लिए आयोजित प्रार्थना सभा की जानकारी देते हुए बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “प्रार्थना सभा.” वहीं, पोस्टर में लिखा है, “निर्मल सुरिंदर कपूर (27 सितंबर 1934 – 2 मई 2025) की स्मृति में प्रार्थना सभा. उनके सुंदर जीवन को याद करने के लिए हमारी प्रार्थना में शामिल हों.”
इस आयोजन में कपूर परिवार के सभी सदस्य, बोनी, अनिल, संजय, सुनीता, महीप, मोहित, अक्षय, सोनम, अर्जुन, रिया, हर्षवर्धन, अंशुला, जाह्नवी, शनाया, खुशी, जहान, आनंद, वायु और युवान समेत अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे.
इससे पहले कपूर परिवार ने निर्मल कपूर के निधन की जानकारी देते हुए एक संयुक्त और भावुक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, “2 मई को निर्मल कपूर ने अपने परिवार के बीच अंतिम सांस ली. उन्होंने आनंदमय जीवन जिया. वह अपने चार बच्चों, बहुओं, दामाद, ग्यारह पोते-पोतियों, चार परपोते-पोतियों और अनमोल यादों को छोड़ गई हैं.”
बयान में आगे लिखा था, “वह निर्मल थीं, जो भी उनसे मिला उनके उदार स्वभाव और प्यार में खो जाता था. वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी. हमेशा याद रहेंगी.” इसके अंत में बोनी कपूर, अनिल कपूर समेत परिवार के सभी सदस्यों के नाम शामिल थे.
निर्मल कपूर ने 90 वर्ष की आयु में 2 मई को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार के साथ ही तमाम हस्तियां भी पहुंचीं.
जानकारी के अनुसार, वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
कोरबा : समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का किया जायेगा गुणवत्तापूर्ण निराकरण : कलेक्टर
भीषण गर्मी में भी पेयजल आपूर्ति नहीं होगी बाधित : सीएमओ
जम्मू-कश्मीर हाईवे पर हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 3 सैन्यकर्मियों की मौत
वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से भगाएंगे: शांतनु ठाकुर
नींबू का पौधा नहीं बढ़ रहा? अपनाएं ये 5 जादुई टिप्स और देखें रॉकेट जैसी तेज ग्रोथ, झोला भरकर तोड़ेंगे ढेरों नींबू 〥