New Delhi, 12 नवंबर . Actor अनुपम खेर की जीवन से जुड़ी सीखें फैंस को बहुत मोटिवेट करती हैं. जिंदगी के जरूरी सबक को अनुपम खेर भी फैंस के साथ शेयर करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं.
अब एक्टर ने उन अनुभवों को अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जो उन्होंने खुद अपनी निजी जिंदगी और किताबों से सीखे हैं. उन्होंने social media पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने अंदर छिपी प्रॉब्लम का हल ढूंढने के लिए प्रेरित किया है.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें वो कह रहे हैं, “जिंदगी रोजाना कुछ न कुछ सिखाती है, लेकिन इसके सिखाने के तरीके बहुत अलग होते हैं. मैंने जो कुछ अपनी और दूसरों की जिंदगी से और पढ़कर सीखा है, वह आज मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं. जैसे जो हम सोचते हैं, हम वैसे ही बन जाते हैं. अगर हम लगातार निगेटिव बातें और बुरी बातें सोचते हैं, तो हमें पता भी नहीं चलेगा कि हमारा दिमाग कब उसी तरीके से काम करने लगेगा.
अनुपम ने वीडियो में जिंदगी के बहुत सारे सबक जैसे इमोशंस, भय और दुख के बारे में बात की है और कैप्शन में लिखा, “कुछ मेरी खुद की जिंदगी से, कुछ आसपास के लोगों की जिंदगी से और कुछ किताबों से. दरअसल हमारी प्रॉब्लम्स का हल हमारे ही अंदर कहीं छुपा होता है, केवल खोजने भर की जरूरत होती है.”
बता दें कि अनुपम हर दिन धार्मिक या मोटिवेशनल कोट जरूर डालते हैं और फैंस को जिंदगी को देखने के नए नजरिए से रूबरू कराते हैं. इसके अलावा, उनकी मां दुलारी देवी के प्यारे वीडियो भी फैंस को बहुत पसंद आते हैं. दुलारी देवी भी अपने बेटे की तरह बहुत प्यारी-प्यारी बातें करती हैं.
पर्सनल लाइफ के अलावा अनुपम खेर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी कमाल कर रहे हैं. एक्टर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में भारतीय पैनोरमा श्रेणी में चुना गया है और इस फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस शुभांगी दत्त को बेस्ट एक्ट्रेस की कैटगिरी में नोमिनेट किया गया है. फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को दोबारा पर्दे पर रिलीज किया गया था, क्योंकि फिल्म अपने पहले रिलीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
–
पीएस/वीसी
You may also like

दिल्ली विस्फोट के बाद अयोध्या में लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप, बम डिस्पोजल दस्ते के साथ पहुंची पुलिस तो...

'तोप से उड़ाकर ध्वस्त की जाए अल फलाह यूनिवर्सिटी', दिल्ली कार ब्लास्ट पर यति नरसिंहानंद गिरी का विवादित बयान

आतंकी हमारे शहरों पर हमला कर सकते हैं, आत्मा पर नहीं... भारत के समर्थन में इजरायल, नेतन्याहू बोले- हम साथ हैं

टेस्ला कंपनी की 3 कारों के पार्ट-पार्ट अलग कर Xiaomi ने सीखे थे अच्छी इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाने के तरीके

आईसीसी वनडे रैंकिंग : करियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुंचे सलमान आगा-अबरार अहमद




